समान काम के लिए समान वेतन अधिकारदाउदनगर (अनुमंडल)22 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले नियोजित व वित्तरहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन की सफलता को लेकर वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों की एक बैठक स्थानीय महिला कॉलेज में हुई. इस दौरान विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन हमारा संविधान सम्मत अधिकार है. नियोजित शिक्षकों के लिए वेतनमान व वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान हेतु हम सब कृत संकल्पित हैं. नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतनमान देने, प्रथम चरण में सहायक शिक्षकों के समाप्त किये गये सभी पदों को पुन:सृजित कर कार्यरत नियोजित शिक्षकों को एक व्यवस्था के तहत सामंजित किये जाने, अंतरजिला ऐच्छिक स्थानांतरण देने, प्रस्वीकृत व स्थापना प्राप्त विद्यालय को राजकीयकृत विद्यालय का दर्जा देने, वित्तरहित शिक्षकों को छात्रों की उत्तीर्णता के आधार पर अनुदान देने की प्रक्रिया को समाप्त कर घाटा अनुदान की व्यवस्था प्रारंभ करने, प्रस्वीकृत व स्थापना प्राप्त विद्यालयों व वित्त रहित संबद्धन प्राप्त इंटर व डिग्री महाविद्यालयों में सृजित/अनुशंसित पदों पर कार्यरत अस्थायी शिक्षकों को स्थायीकरण करने, (जिन्हें 2008,2009 व 2010 का अनुदान मिल चुका है) जैसे मांग हमारे प्रस्ताव में है. महिला कॉलेज के प्राचार्या सच्चिदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को प्रो अटल बिहारी, अर्जुन सिंह, अवधेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-19)परिचय- बैठक को संबोधित करते विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह
समान काम के लिए समान वेतन अधिकारदाउदनगर (अनुमंडल)22 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाले नियोजित व वित्तरहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन की सफलता को लेकर वित्तरहित व नियोजित शिक्षकों की एक बैठक स्थानीय महिला कॉलेज में हुई. इस दौरान विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि समान काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement