दाउदनगर.
विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर की सीमा पर तीन चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं.सभी चेकिंग प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो जफर इमाम ने बताया कि प्रखंड में तीन स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाया गया है. दाउदनगर- नासरीगंज सोनपुल के पास, एनएच 139 पर पटना रोड में सीमा के नजदीक शमशेर नगर में और नहर मार्ग पर जयंती नगर में, जहां से वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. चुनाव के वक्त 50 हजार रुपये से अधिक की राशि लेकर चलने पर रोक लग जाती है. 50 हजार रुपये से अधिक पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को इतनी रकम लेकर चलने का औचित्य साबित करना होगा. व्यवसायी या शादी विवाह के लिए अगर कोई राशि ले जा रहा है, तो यह उसे साबित करना होगा. अगर संदिग्ध पाया जाता है तो राशि जब्त कर अग्रत्तर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

