दाउदनगर (अनुमंडल) : सामाजिक महोत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों में पोशाक राशि वितरण बुधवार को भी जारी रहा. दाउदनगर शहर के कादरी मध्य विद्यालय में देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वर्ग तीन से पांच तक के 269 व छठा से आठवां वर्ग के 186 विद्यार्थियों के बीच राशि का वितरण किया गया.
प्रभारी प्रधानाध्यापक सरयू चौधरी की देखरेख में वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद हसीना खातून के प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने कहा कि इस राशि का सदुपयोग करे. इस मौके पर मौजूद वार्ड प्रतिनिधि नसरूद्दीन, शिक्षक शिवपूजन मेहता, अनुज कुमार पांडेय आदि थे. अंकोढ़ा पंचायत के मध्य विद्यालय सिपहा में प्रधानाध्यापक जयवंती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राशि वितरण करते हुए मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक तरह के पोशाक से बच्चों में समानता की भावना उत्पन्न होती है.
इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सरिता देवी, सदस्य उषा देवी, चिंता देवी,शिक्षक विवेक कुमार व अन्य मौजूद थे.
अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के कन्या मिडिल स्कूल कुटुंबा, मिडिल स्कूल चिल्हकी अंबा, प्राथमिक स्कूल झरहा में बुधवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पोशाक राशि मिलने से शिक्षा का बढ़ावा मिला है.
कन्या मिडिल स्कूल के हेडमास्टर कुमारी कमाल फातमा ने बताया कि पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच आठ हजार रुपये, तीसरा से पांचवां वर्ग के बच्चों के बीच 25 हजार व कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के बीच 47 हजार छह सौ रुपये बांटे गये. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि चुनमुन सिंह, शिक्षक जितेंद्र तिवारी, रूबी कुमारी, हेमलता कुमारी, रेणु कुमारी आदि थे. मिडिल स्कूल चिल्हकी में समन्वयक संतोष कुमार की देखरेख में राशि का वितरण किया गया.
एचएम कपिलदेव सिंह ने बताया कि कक्षा छह से आठ के बच्चों के बीच एक लाख 94 हजार 400 छात्रवृत्ति की राशि व पहली-दूसरी व छठी, सातवीं के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इधर प्राथमिक स्कूल झरहा के एचएम अरविंद सिंह ने राशि का वितरण किया. इस मौके पर शिक्षक प्रीति कुमारी, रामस्वरूप गुप्ता आदि शामिल थे.
नवीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर के प्रधानाध्यापक छेदी बैठा ने बताया कि 799 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा किया गया. 158 सामान्य कोटि के छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध कुमार तिवारी द्वारा वितरण किया गया. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति सचिव रीता देवी, शिक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे. मध्य विद्यालय गुर्दी में बीडीओ द्वारा 201 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया.
प्रधानाध्यापक विनोद दास ने बताया कि वर्ग तीन से पांच तक के 72 विद्यार्थियों, वर्ग छह से आठ तक के 129 छात्राओं के बीच रुपये बांटे गये. इस मौके पर संकुल समन्वयक सुशील सिंह, वार्ड आयुक्त शिव नाथ यादव समेत कई ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनंदुआ में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह द्वारा राशि वितरण का शुभारंभ किया गया. प्रधान शिक्षक शांति देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.