मदार नदी जर्जर चहका व फाटक होगा मजबूत सांसद ने अभियंता को स्टिमेट बनाने को कहाऔरंगाबाद/रफीगंज रफीगंज प्रखंड के आधे दर्जन गांवों मंे सांसद सुशील कुमार सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. पहले सांसद अकौनी गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया. अकौनी मदार नदी पर जर्जर चहका व फाटक का सांसद ने निरीक्षण किया. सांसद ने इसकी मरम्मत की बात कही. साथ ही लघु सिंचाई विभाग के अभियंता कुमार मुकेश व नीतीश कुमार द्वारा स्टिमेट बनाने के लिए नापी की. सांसद ने अभियंता को मजबूत व अच्छी तरह से काम कराने के लिए स्टिमेट बनाने को कहा तथा चहका पर फाटक लगाने के लिए भी स्टिमेट बनाने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने बताया कि फाटक लगने व चहका बनने के बाद कोना, टिकरी, भदवा डीह, वंचर, गोठानी, बंगड़ा सहित दो दर्जनों गांवों में सिंचाई की समस्या का समाधान हो जायेगा. फिलहाल स्थिति यह है कि बारिश होने के बाद चहका जर्जर होने के कारण पानी बरबाद हो जाता है. सांसद ने उपस्थित दर्जनों लोगों को टॉल फ्री नंबर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी. उन्हांेने ग्रामीणों को स्वच्छता पर ध्यान दिलाया और कहा कि स्वच्छता पर ध्यान देना सभी का काम है. गांव में गली, नाली व आसपास की सफाई प्राय: सभी को मिल कर चाहिए. इससे गांव में वातावरण स्वच्छ रहेगा. वहीं शौचालय बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इसके बाद सांसद कोना, टिकरी,भदवा गांव पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर मुखिया विनय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुबोध सिंह, लोजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
(फोटो नंबर-30,31) परिचय- चहका का निरीक्षण करते सांसद सुशील कुमार सिंह, चहका का मापी कराते सासंद
मदार नदी जर्जर चहका व फाटक होगा मजबूत सांसद ने अभियंता को स्टिमेट बनाने को कहाऔरंगाबाद/रफीगंज रफीगंज प्रखंड के आधे दर्जन गांवों मंे सांसद सुशील कुमार सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. पहले सांसद अकौनी गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया. अकौनी मदार नदी पर जर्जर चहका व फाटक का सांसद ने निरीक्षण किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement