21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेकपोस्ट पर 24 घंटे करें निगरानी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

AURANGABAD NEWS.विधानसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर प्रखंड स्थित खिरियावा मोड़ (औरंगाबाद–गया जिला सीमा के समीप) स्थापित स्टैटिक निगरानी दल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया.

व्यय प्रेक्षक ने चेकपोस्टों का किया निरीक्षण, वाहनों की जांच सतर्कता से करने का निर्देश

औरंगाबाद

शहर

. विधानसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला ने रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर प्रखंड स्थित खिरियावा मोड़ (औरंगाबाद–गया जिला सीमा के समीप) स्थापित स्टैटिक निगरानी दल चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक ने चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, वीडियो निगरानी कर्मी और स्टैटिक निगरानी दल के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण से संबंधित सभी गतिविधियों की समीक्षा की, जिसमें वाहनों की जांच प्रक्रिया, नकद राशि, उपहार सामग्री, शराब या अन्य किसी वस्तु के अवैध परिवहन की निगरानी, जब्ती की कार्यवाही, वीडियोग्राफी और दैनिक प्रतिवेदन के संधारण की स्थिति शामिल थी. व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आचार संहिता के पूर्ण पालन के लिए सीमा क्षेत्रों पर स्थापित चेकपोस्टों पर चौकसी और निगरानी को और सुदृढ़ किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन की जांच पूरी सतर्कता और निष्पक्षता से करें. किसी भी संदिग्ध वस्तु, नकदी या शराब मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर आयोग के निर्देशानुसार उसकी रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी जाए. श्रीशुक्ला ने चेकपोस्ट पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण, वाहन जांच रजिस्टर, जब्ती सूची और अभिलेख संधारण की स्थिति की भी समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी अभिलेख प्रतिदिन अद्यतन रहे. प्रत्येक कार्रवाई का दस्तावेजीकरण पारदर्शी ढंग से किया जाए, जिससे आयोग की निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप निष्पक्षता बनी रहे.

लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई

व्यय प्रेक्षक ने कहा कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे की प्रभावी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और रात पाली में भी पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती रहे, ताकि किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न हो. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, स्टैटिक निगरानी दल के सदस्य और संबंधित कर्मी उपस्थित थे. व्यय प्रेक्षक ने चेकपोस्ट की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यय नियंत्रण व्यवस्था को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी या व्यय प्रेक्षक को दी जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता एवं पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel