हसपुरा.
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है. इस दौरान बरैलीचक गांव के झाड़ी से 22 लीटर देसी महुआ शराब पुलिस ने जब्त की है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरैलीचक गांव निवासी संजय राम शराब का धंधा कर रहा है. इसके बाद पुलिस की गश्ती टीम जब बरैलीचक गांव पहुंची, तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. वहीं, जब उसके ठिकाने की तलाशी ली गयी तो झाड़ी में 22 लीटर देसी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर संजय राम की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

