दाउदनगर.
किसानों के डिजिटल पहचान के लिए इ-केवाइसी व फार्मर रजिस्ट्री के लिए नौ जनवरी तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में दूसरे दिन भी किसानों की भीड़ दिखी. सभी पंचायतों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये. वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, बीडीओ मो जफर इमाम भी मौजूद रहे. इस विशेष अभियान के तहत आईडी बनवाने के लिए किसानों की तो अच्छी -खासी भीड़ देखी गई. संवाद भेजे जाने तक 64 किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री और 207 किसानों का ई-केवाईसी किया गया था. तरारी पंचायत सरकार भवन में कैंप मोड में कार्य किया जा रहा था. देर रात तक यहां कार्य होने की संभावना बताई गई. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रक्षेत्र सत्यम आनंद, सभी राजस्व कर्मचारी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बीटीएम,एटीएम एकाउंटेंट श्रीकांत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. उधर, प्रखंड क्षेत्र में किसानों के निबंधन की सुविधा पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों में विशेष कैंप लगाये जायेंगे. इसका शिड्यूल जारी कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान समय पर निबंधन कराकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. गुरुवार को शमशेरनगर पंचायत भवन, अरई पंचायत सरकार भवन, अंकोढ़ा मनरेगा भवन, तरारी पंचायत सरकार भवन, अंछा पंचायत भवन और कनाप पंचायत सरकार भवन में विशेष कैंप लगाये जायेंगे. इन पंचायतों में 11 बजे से शाम पांच बजे तक निबंधन कार्य किया जायेगा. शुक्रवार को महवर सामुदायिक भवन, सिन्दुआर पंचायत भवन मखरा, मनार पंचायत भवन, करमा पंचायत सरकार भवन, चौरी पंचायत भवन और गोरडीहां पंचायत सरकार भवन में किसानों के निबंधन के लिए कैंप आयोजित होगा. शनिवार को संसा पंचायत भवन, तरार पंचायत भवन, बेलवां पंचायत भवन, गोरडीहां पंचायत सरकार भवन और कनाप पंचायत सरकार भवन में किसान निबंधन कैंप लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

