रफीगंज में दो बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम प्रतिनिधि, रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दो लाख 80 हजार रुपये और एक लैपटॉप लूट लिये. यह वारदात इतनी तेजी से हुई कि संचालक कुछ समझ ही नहीं पाया और अपराधी आंखों के सामने से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, ढोसिला खुर्द निवासी अंबिका प्रसाद के पुत्र पीएनबी के सीएसपी संचालक राजू रंजन रोज की तरह सुबह अपने केंद्र पर पहुंचे थे, तभी रफीगंज की ओर से दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पहुंचे. आते ही उन्होंने संचालक पर बंदूक तान दी और बैग में रखे रुपये व लैपटॉप छीन लिये. बताया जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद कासमा की ओर फरार हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सर्किल इंस्पेक्टर, रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ एसपी गुप्ता, एएसआइ रामा अवधेश सिंह, एएसआइ बबनजीत कुमार और सिपाही सतीश कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया है. पुलिस कर रही छापेमारी इस बाबत थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गयी है. आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच और नाकेबंदी की गयी है. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि संभव है कि अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गतिविधियों पर नजर रखी हो और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया हो. इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों और सीएसपी संचालकों में दहशत फैल गयी है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

