22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुफ्त बिजली योजना का 195530 को मिला लाभ, 163587 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य

AURANGABAD NEWS.मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर दिये जाने की योजना का लाभ अब दिखने लगा है. निशुल्क बिजली योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई के खपत के आधार पर 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य करते हुए अगस्त माह के बिल में उपलब्ध कराया जा रहा है.

औरंगाबाद शहर.

मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर दिये जाने की योजना का लाभ अब दिखने लगा है. निशुल्क बिजली योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई के खपत के आधार पर 125 यूनिट बिजली का बिल शून्य करते हुए अगस्त माह के बिल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले माह औरंगाबाद विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत कुल 195530 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध करायी गयी है. उपभोक्ताओं में कुल 163587 उपभोक्ताओं का बिजली खपत 125 यूनिट से कम होने के कारण उनका बिजली बिल शून्य रुपये निर्गत किया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत कंपनी की ओर से सेवा पखवारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रखंडों और विद्युत कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की शिकायत के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर उनका निवारण किया जा रहा है. इस अभियान में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल गड़बड़ी, मीटर खराब होने, स्मार्ट मीटर से संबंधित व नये बिजली कनेक्शन संबंधित कुल 82 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 56 आवेदन का निराकरण तत्काल कर दिया गया. शेष के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिविर में व विशेष मोबाइल माइकिंग के जरिए उपभोक्ताओं के लिए सजगता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें मुफ्त बिजली से संबंधित किसी भी धोखाधड़ी से बचने, सभी उपभोक्ताओं को समान रूप से प्रत्येक घरेलू कनेक्शन को बिना किसी निबंधन अथवा आवेदन के स्वतः 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने के लाभ और स्मार्ट मीटर व पोस्टपेड मीटर को उपभोक्ता को समान सुविधा दिये जाने के सरकार की योजना के बारे में बताया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि राज्य सरकार की योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली 125 यूनिट तक उपलब्ध करायू जा रही है. इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार का आवेदन, निबंधन अथवा कोई भी लिंक एक्सेस करने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel