औरंगाबाद नगर : भाई से एक लाख रुपये ठगने के लिए अपहरण की साजिश रचनेवाले सगे भाई को दोस्त के साथ जम्होर थाने की पुलिस ने आमस पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 10 फरवरी को जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी बिमलेश पासवान ने पुलिस को सूचना दी कि औरंगाबाद में पढ़ाई कर रहे उसके भाई रौशन कुमार का घर आने के दौरान अपहरण कर लिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
औरंगाबाद में युवक ने दोस्त के साथ रची अपहरण की साजिश, गिरफ्तार
औरंगाबाद नगर : भाई से एक लाख रुपये ठगने के लिए अपहरण की साजिश रचनेवाले सगे भाई को दोस्त के साथ जम्होर थाने की पुलिस ने आमस पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि 10 फरवरी को जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी बिमलेश […]
यही नहीं उसके मोबाइल से एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी है. वहीं व्हाट्सएप के माध्यम से झाड़ी में मुंह बांध कर पड़ा हुआ फोटो भी अपने दोस्त रिंटू कुमार से भिजवाया और कहा कि यदि चार बजे तक एक लाख रुपये भाई के बैंक खाते में जमा नहीं किये तो उसका कोई अता-पता नहीं चलेगा.
जम्होर थाना पुलिस ने भाई के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करते हुए रौशन कुमार की बरामदगी के लिए टीम गठित की. इसी क्रम में पता चला कि वह गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बिहारी होटल के पीछे पहाड़ के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement