बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित गांव की घटना
नवीनगर (औरंगाबाद) : टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन के सदस्यों ने बिहार-झारखंड के सीमावर्ती गांवों में उत्पात मचाया. नक्सलियों ने औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र की खजूरी पांडू ग्राम पंचायत के बेला गांव निवासी व पूर्व जिला पार्षद सदस्य पप्पू शर्मा की बाइक को फूंक दिया. इसके साथ दो गांवों में ट्रैक्टर व आरा मशीन को भी फूंक दिया.
जानकारी के अनुसार, पप्पू शर्मा के घर पर गुरुवार की देर रात टीएसपीसी नक्सली संगठन के सदस्य पहुंचे और घरवालों से उनके बारे में पूछताछ की. पप्पू शर्मा के नहीं मिलने पर नक्सलियों ने उनकी बाइक में आग लगा दी. पप्पू शर्मा की भाभी प्रतिमा देवी पंचायत की मुखिया हैं. वहीं, बेला गांव निवासी वीरेंद्र मेहता की आरा मशीन को भी नक्सलियों ने जला दिया. घटना के बाद नारेबाजी करते हुए नक्सली निकल गये. हालांकि उस जगह पर एक पर्चा भी छोड़ा है. वहीं, झारखंड राज्य के पिपरा थाना क्षेत्र की सरैया ग्राम पंचायत के तेंदुई गांव निवासी मनोज सिंह के होल्या नदी के समीप ईंट भट्ठे पर खड़े ट्रैक्टर को भी नक्सलियों ने फूंक दिया.
वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि इस इलाके में हमला कर नये संगठन ने अपनी सक्रियता दिखायी है. इस संबंध में टंडवा थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष की मानें, तो यह नक्सली घटना नहीं, बल्कि आपराधिक घटना है. वहीं, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना कैसे हुई और किस परिस्थिति में हुई इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ऑपरेशन चला रही है. जल्द उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, पिपरा थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. बताया कि घटना कैसे हुई और किस परिस्थिति में हुई ,जांच की जा रही है.
