औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के श्रीडीह गांव में रविवार के देर शाम को ईख पेराई मशीन को बेचने के विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को धारदार हथियार से गर्दन पर वारकर घायल कर दिया. बताया जाता है कि श्रीडीह निवासी मनोज साव के छोटे भाई श्रवण साव ने ईख पेराई करने वाली मशीन बेच दिया था. इस बात को लेकर श्रवण के बड़े भाई मनोज साव उससे पूछताछ कर रहे थे. इसके बाद दोनों भाइयों के बीच तकरार बढ़ गयी और फिर छोटे भाई ने भाभी और बड़े भाई पर वारकर घटना को अंजाम दे दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, ईख पेराई की मशीन बेचने को लेकर श्रवण और मनोज के बीच तकरार बढ़ने के बाद छोटे भाई श्रवण ने घर में रखे धारदार हथियार से पहले भाभी सुनीता देवीऔर फिर बड़े भाई मनोज की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे दोनों पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में सुनीता देवी की हालत गंभीर बनी है, जबकि मनोज साव की स्थिति सामान्य है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि सुनीता देवी कि स्थिति चिन्ताजनक है. दोनों घायलों का बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना की जायजा लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कारवाई की जा रही है. आरोपी भाई श्रवण साव घटना को अंजाम देकर घर से फरार हो गया है.