औरंगाबाद/मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के टंडवा ईंट भट्ठा पर भारत ईंट उद्योग के मालिक व छड़ सीमेंट व्यवसायी मोहम्मद मुर्तुजा की हत्या के विरोध में शिवगंज आक्रोश में उबल उठा. एनएच दो पर सुबह में ही आक्रोशितों जाम लगा दिया. शिवगंज बाजार से लेकर एनएच तक दिखा. मुर्तुजा के गांव यानी शिवगंज बाजार भी पूरे दिन बंद रहा.
Advertisement
सड़क पर उतरे लोग, होता रहा विरोध-प्रदर्शन
औरंगाबाद/मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के टंडवा ईंट भट्ठा पर भारत ईंट उद्योग के मालिक व छड़ सीमेंट व्यवसायी मोहम्मद मुर्तुजा की हत्या के विरोध में शिवगंज आक्रोश में उबल उठा. एनएच दो पर सुबह में ही आक्रोशितों जाम लगा दिया. शिवगंज बाजार से लेकर एनएच तक दिखा. मुर्तुजा के गांव यानी शिवगंज बाजार भी पूरे […]
जगह-जगह पर आक्रोश की झलक दिखी. एनएच दो करीब तीन घंटे तक जाम रहा. रविवार की शाम टंडवा ईंट भट्ठा पर मालिक मोहम्मद मुर्तुजा की हत्या मामले की प्राथमिकी मदनपुर थाने में दर्ज की गयी है. मुर्तुजा के बहनोई मोहम्मद कौशर के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में तीन अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस को दिये बयान में कहा है कि तीन अपराधी पल्सर बाइक से ईंट खरीदने के लिए भट्ठा पर पहुंचे. एक अपराधी मुर्तुजा से बात करने लगा, इसी दौरान एक अन्य अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां उस पर दाग दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, पता चला कि घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस का चार खोखा बरामद किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: मोहम्मद मुर्तुजा की हत्या के बाद शिवगंज में शोक की लहर दिखी. यूं कहे कि पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ नजर आया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी शकीला बानो रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी और होश में आने पर अपने पति को खोज रही थी.
मृतक की चार बेटियां व दो पुत्र हैं. उनके संतान में एक की शादी हुई थी. मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, भागवत प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव मंटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि लंबू यादव, राजद नेता मुरारी सोनी, नेहाल खा, मुंशी मेहता, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मेहता, गांधी खां आदि लोगों ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
नाम आंखों के साथ ईंट व्यवसायी मुर्तुजा हुए सुपुर्द ए खाक
जिस्म तो मिट्टी का बना है और एक दिन खाक में मिल जायेगा. मैं बहरहाल यादों में मिलूंगा. मेरे अहबब मेरे बाद यह कह कर रोयेंगे. यासेर उनके जिस्म को सुपुर्द ए खाक करते वक्त उनके चाहने वालों को जेहन में घूमते रहे मोहम्मद मुर्तजा को जनाजे में चाहने वालों को भीड़ लगी रही.
नम आंखों के साथ उनके जिस्म को सोमवार को शिवगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. उनकी हत्या की खबर से हर किसी की आंखें नम हो गयी. सोमवार को उनके जनाजे की नमाज अदा की गयी. उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए. विधायक अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, गुप्तेश्वर यादव, सोनू कुमार, सुरजीत सिंह, अनिल मेहता, अमरेंद्र कुशवाह, धीरेंद्र गिरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement