औरंगाबाद कार्यालय : ईंट भट्ठा व्यवसायी मो मुर्तुजा की हत्या का मामला अभी सुलझ भी नहीं सका है कि अन्य लोगों को भी धमकी मिलने लगे है. दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामसुंदर यादव उर्फ लंबू यादव को जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. लंबू यादव ने मदनपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी दधपी ग्रामपंचायत की मुखिया है.
Advertisement
मुखिया प्रतिनिधि को मिली जान मारने की धमकी, पुलिस से लगायी गुहार
औरंगाबाद कार्यालय : ईंट भट्ठा व्यवसायी मो मुर्तुजा की हत्या का मामला अभी सुलझ भी नहीं सका है कि अन्य लोगों को भी धमकी मिलने लगे है. दधपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामसुंदर यादव उर्फ लंबू यादव को जान मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. लंबू यादव ने मदनपुर थाना […]
18 नवंबर की सुबह 10 बजकर सात मिनट पर एक मोबाइल नंबर से उनसे पैसे की मांग की गयी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है. इधर, चर्चाओं की माने तो कुछ समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को भी धमकी मिली है. इसमें एक राजनीतिक पार्टी का युवा जिलाध्यक्ष भी है तो एक समाजसेवी भी. एसडीपीओ अनुप कुमार ने ऐसी किसी भी बात से साफ इन्कार किया है. हालांकि, लंबू यादव को मिली धमकी के संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
चर्चाओं में पीएलएफआई को हत्या की जिम्मेदारी लेना
ईंट व्यवसायी मो मुर्तुजा की हत्या में पीएलएफआई संगठन को जिम्मेदारी लेने की एक चर्चा लोगों की जुबान पर है. पीएलएफआई के जोनल प्रवक्ता दिनेश गोप ने इसकी जिम्मेदारी ली है और यह खबर एक पोर्टल पर चल भी रही है.लेवी के लिए घटना का अंजाम दिये जाने की भी चर्चा है. एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएलएफआई संगठन हजारीबाग व चतरा के इलाके में सक्रिय है. इस संगठन प्रभाव औरंगाबाद के इलाके में नहीं है. वैसे इसकी जांच की जा रही है.
घटना के बाद शिवगंज में पसरा सन्नाटा
शिवगंज निवासी मोहम्मद मुर्तुजा की हत्या के बाद शिवगंज बाजार सन्नाटे की आगोश में रहा. पूरे दिन व्यवसायियों ने घटना के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. व्यवसायियों का कहना था कि जब वे सुरक्षित नहीं है तो उनका ख्याल उन्हें खुद रखना होगा. मुर्तुजा बेहद ही शालीन व्यक्ति थे. उनके साथ जो घटना हुई वह किसी अन्य के साथ न हो इसके लिए व्यवसायी चुप नहीं बैठेंगे. गौरतलब है कि मदनपुर प्रखंड का शिवगंज बाजार चहल-पहल वाला बाजार है और यहां दर्जनों दुकानें है. शनिवार को एक बड़ा पशु मेला यहां लगता है.
कॉल डिटेल व स्केचिंग से खुलेगा हत्या का राज
टंडवा स्थित ईट भट्ठा पर संचालक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गयी है. एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. काफी देर तक पदाधिकारियों ने भट्ठा पर रहे मजदूरों के साथ-साथ मुंशी व आम लोगों से पूछताछ की.
मृतक के सेल फोन की भी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मजदूरों द्वारा अपराधियों की बताये गये हुलिया को टटोलते हुए पुलिसकर्मियों ने स्क्रैच भी बनाया. हालांकि पुलिस के पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार करते रहे. घटनास्थल पर खून के नमूने भी लिये गये. एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है. मृतक के खून का नमूना भी लिया गया, जिसे फोरेसिंक जांच के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement