औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबादजिले में रविवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कुशहा मोड़ के समीप एक कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार पर सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना के बारे में पता चला कि रोहतास जिले के दनवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पिंटू राय अपने पुत्र छोटू कुमार साडू के पुत्र अनूप राय एवं अन्य परिजनों के साथ झारखंड के जमशेदपुर से अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही कुशहा गांव के समीप पहुंचे कि सड़क पर पूर्व पर खड़ी ट्रक में पीछे पर जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे पिंटू राय अनूप राय की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जबकि, घटना में पिंटू राय का पुत्र छोटू कुमार सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया. यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज हेतु नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में छोटू राय की मौत हो गयी. यह पता चला कि ये सभी परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर जा रहे थे घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं घायलों का इलाज जमुहार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.