औरंगाबाद सदर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नवीनगर के गजनाधाम में होनेवाले गजना महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार व खान एवं भूतत्व विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
Advertisement
मैथिली व डिंपल की तान से गूंजेगा गजनाधाम
औरंगाबाद सदर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नवीनगर के गजनाधाम में होनेवाले गजना महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार व खान एवं भूतत्व विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद […]
महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले दिन प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर अपने सुरों की जादू से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी. मैथिली की तान से महोत्सव में चार चांद लगेगी. श्रोता मैथिली को सुनने का इंतजार कर रहे है.
साथ ही टी-सीरिज के मशहूर गायक सुनील मौआर व स्थानीय लोक गायिका डिंपल अपने प्रस्तुति से लोगों को झुमायेंगे. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गया के यंग स्टार समूह द्वारा बिहार गौरव गान की प्रस्तुति से होगी. इसके अलावा नालंदा संगीत कला विकास संस्थान पटना के रंजीत कुमार एवं समूह द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ पहले दिन गजनाधाम के निकट मेंहदी, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पहले दिन के कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया जायेगा. महोत्सव को लेकर लोगों में उत्सुकता है.
गजनाधाम परिसर का किया निरीक्षण
नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र के गजना धाम परिसर का जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार ने निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ ओम राजपूत ने बताया की गजना महोत्सव आयोजन को ले गजना धाम परिसर का निरीक्षण किया गया व आयोजन से संबंधित चर्चा की गयी.
इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. खेल संयोजक डॉ अजय कुमार, शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह, चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया अमोद चंद्रवंशी, चुन्नु कुमार सिंह, प्रो सुनील बॉस, प्रखंड को-ऑडिनेटर अभिनव कुमार, टंडवा थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह अादि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement