22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसर स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर युवक की मौत

औरंगाबाद कार्यालय : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप एक एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गुरियावा गांव निवासी सूरज दास के बेटा जयराम कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, जयराम फेसर स्टेशन […]

औरंगाबाद कार्यालय : गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप एक एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गुरियावा गांव निवासी सूरज दास के बेटा जयराम कुमार के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, जयराम फेसर स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ताज्जुब की बात तो यह है कि ट्रेन से गिरने के बाद युवक लगभग एक घंटे तक तड़पता रहा, पर किसी का ध्यान नहीं गया. जब उस रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर गयी, तो गांव वालों के सहयोग से एक डॉक्टर को बुलाया. तब तक काफी देर हो चुकी थी.
युवक ने उसी जगह पर दम तोड़ दिया. फेसर स्टेशन प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है. शव की पहचान कर जरूरी कार्रवाई की गयी और फिर उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी. इधर, स्थानीय लोगों का कहना था कि फेसर स्टेशन पर लापरवाही का आलम हर वक्त दिखता है. रेलवे कर्मियों से लेकर जीआरपी के पदाधिकारी व जवान भी जवाबदेह नहीं है. किसी तरह की घटना होने पर जल्दी सुधि नहीं ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें