औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबाद जिले के नवीनगर व खैरा थाना क्षेत्र के बीच दो दिन पूर्व पिंटू कुमार सिंह की हत्या में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया हथियार (खंती) भी बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने बताया कि एक अक्टूबर को नवीनगर थाना क्षेत्र के सिमरी भेद गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस ने शव को बरामद कर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पिंटू की हत्या उसी गांव निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जी सिंह ने की है. सूचना के आधार पर गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि दो माह पहले मेरी 14 वर्षीय बेटी की मौत पानी में डूबने के कारण हो गयी थी. जिसके बाद बिना किसी को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन, बाद में पता चला कि मेरी बेटी की मौत नहीं बल्कि पिंटू कुमार सिंह ने उसे हत्या कर दी थी.
बेटी की मौत के प्रतिशोध में मैंने गजेन्द्र सिंह की हत्या करने के लिए संकल्प लिया था. जैसे ही वह घर से बाहर निकला, वैसे ही उसे अकेला देख खंती से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया था. लेकिन, थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने अपने अधीनस्थ दारोगा सच्चिदानंद पांडेय, धनंजय शर्मा, सूर्यवंश कुमार के सहयोग से गिरफ्तार किया. इस कांड में गिरफ्तार गजेन्द्र सिंह को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जायेगी. वहीं कांड का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. 48 घंटे में कांड का उद्भेदन करना बड़ी बात है.

