केशव कुमार सिंह
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर आयी है. यहां दहेज के लिए ससुराल वालों ने मां व बेटी को जहर देकर मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद शव को दाह संस्कार करने की तैयारी चल रही थी उसी वक्त पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौप दिया है. घटना कुटुंबा थाना के बहेरा गांव की हैं. बताया जा रहा है कि खुदवा थाना क्षेत्र के भदुआ गांव निवासी अमरेश कुमार ने अपनी बहन अनिता देवी की शादी कुटुंबा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी राजेश कुमार से की थी. शादी के बाद से दहेज के तौर पर पैसों की मांग की जा रही थी, जब मायके वालों ने पैसा नहीं दिया तो अनिता के पति,ससुर,सास व देवर ने मिलकर कर गुरुवार की रात उसकी और डेढ साल की बच्ची को जहर देकर मार डाला.
वे इतने में ही नहीं रुके अनिता के ससुराल वालों ने दोनों को जलाने की कोशिश की. हालांकि घटना की खबर मायके वालों को मिल गयी जिसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पति,ससुर,सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया.