27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को अधिक सजग व जागरूक होने की जरूरत

औरंगाबाद : बुद्ध विहार स्थित लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बीके सिंह मौजूद थे. समारोह की शुरुआत आगत समस्त अतिथियों को सम्मानित करने व महान शिक्षाविद […]

औरंगाबाद : बुद्ध विहार स्थित लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बीके सिंह मौजूद थे.

समारोह की शुरुआत आगत समस्त अतिथियों को सम्मानित करने व महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण करने के साथ हुई. एएसपी ने कहा कि सामजिक मर्यादाओं के क्षरण के दौर में पूरा देश एक उम्मीद की नजर शिक्षकों की ओर लगाए हुए है.
अत: शिक्षकों को पहले से अधिक सजग व जागरूक हो जाने की जरूरत है. विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि शिक्षक ईश्वर की अनमोल रचना है. वे समाज और राष्ट्र के सच्चे निर्माता हैं. अच्छा शिक्षक वही है जो अभी भी विद्यार्थी की तरह पढ़ता है. उर्दू के प्रख्यात साहित्यकार डॉ मोहम्मद जियाउर रहमान साहब ने कहा कि तालीम तब तक मुकम्मल नहीं होती जब तक व्यवहार में परिवर्तन न हो जाये.
इस अवसर पर शिक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अर्जुन सिंह, प्रो शिवशंकर सिंह, सैयद मोहम्मद दायेम व देवेंद्र दत्त मिश्रा को सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं के तरफ से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया व मंच संचालन एकेडमिक इंचार्ज दिलीप कुमार पंकज ने किया. मौके पर पर डॉ रवि रंजन, डॉ नागेंद्र शर्मा, सर्वेश शर्मा, आरके शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, सूर्य कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें