औरंगाबाद : बिहारके औरंगाबाद जिले में रफीगंज-गोह पथ स्थित तिनेरी मोड़ के समीप लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को रफीगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद हुए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी शनिवार की रात हुई है.
जानकारी देते हुए रफीगंज थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार व्यक्ति तिनेरी मोड़ के समीप खड़े हैं. सूचना के आधार पर दारोगा रविकांत सिंह को दल-बल के साथ भेजा गया. पुलिस को देखते हुए वहां खड़े चारों भागने लगे. लेकिन पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार हुए अपराधियों में झिकटिया निवासी मो एजाज उर्फ मोनू खान, नोनिया टिला निवासी मो इसरास उर्फ मिस्टर, खैरा मनोरथ निवासी जगन यादव एवं गैरवाल बिगहा निवासी त्रिपुरारी नाथ शामिल हैं. जिनमें मो एजाज के पास से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास संबंधित थानों से खंगाला जा रहा है. वैसे गिरफ्तार हुए अपराधी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं परिजनों की मानें तो इन लोगों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से तीन दिन पूर्व ही की गयी थी. गिरफ्तार त्रिपुरारी नाथ के परिजन ने बताया कि पूर्व में उसके उपर कोई मामला किसी भी थाना में दर्ज नहीं है, लेकिन एक साजिश के तहत फंसाया गया है.