औरंगाबाद : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक अपर समाहर्ता सह डीडीसी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी समेत कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, खाद विक्रेता शामिल हुए. इस दौरान अपर समाहर्ता ने समीक्षा के दौरान डीएओ से जानकारी ली कि जिले में धान की रोपनी की स्थिति क्या है. इस पर उन्होंने बताया कि 81.23 प्रतिशत धान की रोपनी पूरे जिले में हुई है.
Advertisement
अधिक दाम पर खाद बिक्री का मामला सभी प्रखंडों के बीएओ का वेतन बंद
औरंगाबाद : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक अपर समाहर्ता सह डीडीसी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी समेत कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, खाद विक्रेता शामिल हुए. इस दौरान अपर समाहर्ता ने समीक्षा के दौरान डीएओ से जानकारी ली कि जिले में धान की रोपनी की स्थिति […]
अभी भी कुछ इलाकों में रोपनी का काम चल रहा है. जब उर्वरक की उपलब्धता के बारे में समीक्षा की तो बताया गया कि जिले में 30 हजार एमटी खाद की जरूरत है. अब तक 16 हजार एमटी खाद उपलब्ध हो चुका है. जिले में कहीं भी कोई खाद की कमी नहीं है. किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी खाद दिये जा रहे है.
जब उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में खाद की किल्लत से संबंधित खबरें प्रकाशित हो रही है, तो अधिकारियों ने चुप्पी साध ली. इस पर निर्देश देते हुए कि आप सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाली खाद दुकानों की जांच करना सुनिश्चित करें. जिस खाद विक्रेता द्वारा जरूरत के अनुसार खाद नहीं दी जा रही है, तो उसपर कार्रवाई करें.
मेरे क्षेत्र में नहीं है समस्या, फिर उजागर हुई गड़बड़ी : टास्क फोर्स की बैठक के दौरान नवीनगर बीएओ ने कहा कि नवीनगर क्षेत्र में खाद की कोई कमी नहीं है. हमारे क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है. इस पर अपर समाहर्ता ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायत उसी इलाके से मिल रही है. फिर भी कोई बात नहीं.
किस दाम पर खाद दिया जा रहा है तो उन्होंने बताया कि 265 रुपये सरकारी मूल्य निर्धारित है. लेकिन, दुकानदारों द्वारा 305 रुपये प्रति बोरी दिया जा रहा है. इस पर अपर समाहर्ता ने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर क्यों बिक रहा है तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.
इसपर उन्होंने जिले के सभी बीएओ का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी देते हुए सभी अधिकारियों को कहा कि निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमतों पर खाद की बिक्री नहीं होगी. वरना दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अनिल चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement