प्रेमिका से बात करते देख आक्रोशित हो गये ग्रामीण
नवीनगर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव की घटना
औरंगाबाद : नवीनगर थाने के पांडेयपुर गांव के पास उत्तर कोयल नहर के पास प्रेमिका से बात कर रहे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पेड़ से बांध कर पिटाई की.
इस दौरान बंधन ढीला पड़ने पर जान बचाने के लिए प्रेमी ने उत्तर कोयल नहर में छलांग लगा दी, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी़ घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी की बाइक भी नहर में डाल दी. इसी दौरान एक राहगीर गुजर रहा था.
उसने इसकी जानकारी नवीनगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया. पुलिस ने नहर विभाग के अधिकारियों से बात कर पानी कम करवाया. इसके बाद प्रेमी का शव बारा गांव के समीप से बरामद किया गया. नहर में फेंकी गयी बाइक भी मिली़
युवक की पहचान जिले के कुटुंबा थाने के देशपुर गांव निवासी सूरजपत प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. पता चला कि वह दो दिन पहले अपनी बड़ी बहन को ससुराल पहुंचाने के लिए पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुकही गांव में गया था. वहां से लौटने के क्रम में हसनपुर गांव की प्रेमिका के साथ नहर किनारे बैठ कर बात कर रहा था. इसी दौरान उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया़
नौ पर प्राथमिकी एक आरोपित धराया
मृत राकेश के पिता सूरजपत प्रसाद के बयान पर नौ नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हसपुर गांव के लखन मेहता, अमित मेहता, जनेश्वर मेहता, उदेश मेहता, जयराम मेहता के पुत्र, अजय मेहता के पुत्र, अवधेश मेहता के पुत्र, लखन मेहता के पुत्र एवं चंद्रिका मेहता के पुत्र सहित आठ-10 अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने एक आरोपित जनेश्वर मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.