21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलक्षण प्रतिभा की धनी थीं पूर्व विदेश मंत्री

औरंगाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में भारतीय राजनीति की विदुषी नेत्री सुषमा स्वराज को कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार ने कहा की कम उम्र में यश कमाना, अपने वाकपटुता से सभा को प्रभावित करना, व्यक्तिगत संबंधों […]

औरंगाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में भारतीय राजनीति की विदुषी नेत्री सुषमा स्वराज को कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार ने कहा की कम उम्र में यश कमाना, अपने वाकपटुता से सभा को प्रभावित करना, व्यक्तिगत संबंधों के साथ राजनीतिक संबंधों का निर्वहन करने का कोई उत्तम उदाहरण यदि है तो वह सुषमा स्वराज हैं.

कार्यक्रम में संस्कार भारती कार्यकर्ता कुंदन कुमार टनटन, अनिल कुमार सिंह, प्रदेश सह मंत्री आशिका सिंह, जिला संयोजक अमित गुप्ता, नगर मंत्री सतीश कुमार, सह मंत्री कुणाल कुमार, सौरव सिंह, अभय कुशवाहा, ऋषि राज, जेपी सरन, अंजनी कुमार, बिट्टू कुमार, सुप्रिया कुमारी, ऋतिक कुमार, आयुष कुमार आदि मौजूद थे.
औरंगाबाद कार्यालय. देश के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से औरंगाबाद में शोक की लहर दौड़ गयी. बुधवार की सुबह जगह-जगह शोकसभा का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के भी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. गैर सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों ने शिक्षकों के साथ दो मिनट का मौन रख पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. नारायणा मिशन स्कूल में आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य एके सिन्हा ने की.
तमाम बच्चों ने शोकसभा में शामिल होकर दो मिनट का मौन रखा और फिर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्राचार्य ने कहा कि वे एक सशक्त महिला जनप्रतिनिधि थी. एमडी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि संसद में वह किसी भी मुद्दे पर बेवाक रूप से आवाज उठाती थी. उनके निधन से एक शानदार अध्याय का समापन हो गया.
इधर, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में निदेशक लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. शोकसभा में मौजूद प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा, अमरनाथ पाठक, नेहा सिंह, निशांत कुमार, नितू सिन्हा, सरोज सिंह, गोविंद सिंह, अजीत कुमार सहित विद्यार्थियों ने मौन रख श्रद्धांजलि दी. निदेशक ने कहा कि सुषमा जी महिलाओं के लिए एक आइकॉन थी.
हसपुरा. ईटवां गांव स्थित गिरधारी प्रसाद गुप्ता कॉलेज में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की देखरेख प्राचार्य अरविंद कुमार सिन्हा ने की. इस मौके पर प्रो सिद्धनाथ साव, विनोद प्रसाद वर्मा, जयराम प्रसाद, अशोक कुमार, अखिलेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, जयकुमार, धनंजय प्रसाद, गोविंद प्रसाद, महेंद्र सिंह, मीणा देवी, अनीता देवी आदि ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी.
हसपुरा. भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार प्रखर वक्ता व प्रथम महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रगट करते हुए भाजपा नेता विजय अकेला ने कहा कि सुषमा स्वराज देश के प्रखर वक्ता के साथ विलक्षण प्रतिभा के धनी व पार्टी की कुशल संगठनकर्ता थी.
शोक संवेदना व्यक्त करने वाले में गोह विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमन कुशवाहा, शक्ति केंद्र प्रभारी नेपाल प्रसाद, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मिश्र, चितरंजन सिंह, महामंत्री निर्भय पाठक, वीरेंद्र कुमार, अनिल आर्य, रामनिवास शर्मा, अरुण कुमार सिंह, रघुराज सिंह, मोहन, अरविंद सुभाषचंद्र पांडेय, संतोष शर्मा, मिंटू शर्मा आदि थे.
नवीनगर. भाजपा के प्रखंड कार्यालय में समीप ग्रामीण मंडल व नगर मंडल द्वारा पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया गया. शोक प्रकट करने वाले में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रामजीत शर्मा, विनय कुमार सिंह, शिक्षक रमेश कुमार, विनोद कुमार, चंद्रशेखर पासवान, वीरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, युवा मोर्चा के महामंत्री समरेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण मंडल महामंत्री लल्लू सिंह, रवींद्र कुमार, मंत्री चंदन कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बबन सिंह, अविनाश कुमार पांडेय, जितेंद्र सिंह आदि थे.
सुषमा स्वराज के निधन से देश को अपूरणीय क्षति
औरंगाबाद शहर. पूर्व विदेश मंत्री एवं दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. शहर के वार्ड नंबर 20 नावाडीह में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने सुषमा स्वराज की जीवनी पर चर्चा की. सभा में भाजपा नेता इंद्रदेव यादव, सुनील कुमार सिंह, बृजेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, मधेश्वर चंद्रवंशी, रघुनाथ राम, टुना गुप्ता, जय किशोर मिश्रा, चंद्रदीप ठाकुर, इंजीनियर वीरेंद्र पाठक, रामशरण प्रसाद, छोटे सिंह, अरविंद सिंह, बेचू राम, मोहन प्रसाद, रंजय सिंह आदि मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
ओबरा. बुधवार को भारतीय डाक घर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक शोकसभा कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता ओबरा विधानसभा के सदस्यता प्रभारी तथा पूर्व प्रदेश मंत्री धीरेंद्र कुमार शर्मा ने की. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल मालाकार, पप्पू अग्रवाल, युगल किशोर पांडेय, जितेंद्र पांडेय, शिव नारायण सोनी, विनोद, विजय निराला, संजय मालाकार, मोतीलाल सोनी, अलख निरंजन, सुरेंद्र मेहता, बीएम पांडेय आदि मौजूद थे.
राजनीति में महिलाओं के लिए प्रशस्त किया मार्ग
दाउदनगर. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताने का सिलसिला जारी है. भाजपा द्वारा आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. नेताओं ने कहा कि सुषमा स्वराज ने अपनी ईमानदारी, निस्वार्थता व साहस के दम पर असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करते हुए राजनीति में महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त किया.
उनका निधन केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. इस मौके पर शमशेर नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी शर्मा, महामंत्री जगन्नाथ शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, रवि शर्मा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा, नीरज कुमार गौतम, मनोज शर्मा, दीपक मनोहर आदि मौजूद थे. भाजपा की वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी, नगर महामंत्री रामजी मालाकार, सत्यनारायण प्रसाद आर्य आदि ने कहा है कि वह जमीनी नेता थीं.
क्या कहते हैं प्रबुद्धजन
सुषमा स्वराज ओजस्वी, तेजस्वी, मृदुभाषी, सहृदयता की प्रतीक सहिष्णुता की राजनीति करने वाली ममतामयी थीं. उनके निधन से सभी मर्माहत हैं. उन्होंने विपक्षियों के प्रति भी द्वेष का भाव नहीं रखा.
डॉ प्रकाशचंद्रा सचिव, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज
सुषमा स्वराज के निधन से मन को आघात पहुंचा है. एक अलौकिक नेता व सफल जनप्रतिनिधि के रूप में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनका निधन राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
अश्विनी कुमार तिवारी, जिला प्रवक्ता, भाजपा
अपने अनुभव एवं करिश्माई नेतृत्व से सुषमा स्वराज ने सभी के दिल पर अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने आजीवन समाज सेवा व राष्ट्र उत्थान के लिए प्रभावी कार्य किये. वे सभी हिंदुस्तानी के दिल हमेशा जिंदा रहेंगी.
शैलेश यादव, जिलाध्यक्ष, जदयू, सेवा दल
भारतीय राजनीति मेंअलग पहचान रखने वाली सुषमा स्वराज खुले दिल के इंसान थी. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए काफी ख्याति प्राप्त की.
गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम, जिला मीडिया प्रभारी,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट )
उनके निधन से राजनीतिक को काफी क्षति हुई है, जिसे पूरा करने में लंबा समय लगेगा. इस तरह के उच्च व्यक्तित्व वाले इंसान का जन्म विरले ही होता है. अपने अनुभव से सभी के दिलों पर छाप छोड़ी है.
डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ, समाजसेवी
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विलक्षण प्रतिभा की धनी, ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठनकर्ता एवं कुशल नेत्री थीं, जिन्होंने देश की राजनीति को नया आयाम दिया था. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है.
परमानंद प्रसाद, पूर्व मुख्य पार्षद, नप, दाउदनगर
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. देश हित एवं लोक कल्याण के लिए किये गये उनके कार्यों को हमेशा याद किया जायेगा.
रौशन सिन्हा, निदेशक, वीसीएसआरएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें