औरंगाबाद : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वैसे पैक्स चुनाव छह चरणों में होगा, लेकिन औरंगाबाद जिले में पैक्स का चुनाव पांच चरणों में संपन्न होगा. इस जिले में चौथे चरण में चुनाव नहीं होगा. प्रथम चरण का मतदान 14 सितंबर, द्वितीय चरण का मतदान 18 सितंबर, तृतीय चरण का मतदान 20 सितंबर, चौथे चरण का मतदान 22 सितंबर, पांचवें चरण का मतदान 24 सितंबर व छठे चरण का मतदान 26 सितंबर को होगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तीन अगस्त को होना है.
Advertisement
जिले में पांच चरणों में डाले जायेंगे वोट, 22 से होगा नामांकन
औरंगाबाद : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वैसे पैक्स चुनाव छह चरणों में होगा, लेकिन औरंगाबाद जिले में पैक्स का चुनाव पांच चरणों में संपन्न होगा. इस जिले में चौथे चरण में चुनाव नहीं होगा. प्रथम चरण का मतदान 14 सितंबर, द्वितीय चरण का मतदान 18 […]
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण के चुनाव के सूचना का प्रकाशन छह अगस्त, दूसरे चरण का नौ अगस्त, तीसरे चरण का 13 अगस्त, चौथे चरण का 16 अगस्त, पांचवें चरण का 19 अगस्त व छठे चरण के चुनाव के सूचना का प्रकाशन 22 अगस्त को किया जायेगा.
पहले चरण के लिए 22 से 25 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 26 से 28 अगस्त, तीसरे चरण के लिए 29 से 31 अगस्त, चौथे चरण के लिए एक से तीन सितंबर, पांचवें चरण के लिए चार से छह सितंबर व छठे चरण के लिए 12 से 14 सितंबर नामांकन होगा. संवीक्षा की तिथि क्रमशः 26 से 28 अगस्त, 29 से 21 अगस्त, एक से तीन सितंबर, चार से छह सितंबर, सात से से नौ सितंबर, 12 से 14 सितंबर है.
नाम वापसी व चुनाव चिह्न के आवंटन की तिथि क्रमशः तीन सितंबर, सात सितंबर, नौ सितंबर, 11 सितंबर, 13 सितंबर व 15 सितंबर है. मतदान की तिथि क्रमशः 14, 18, 20, 22, 24 व 26 सितंबर है. मतगणना की तिथि क्रमशः 14 या 15 सितंबर, 18 या 19 सितंबर, 20 या 21 सितंबर, 22 या 23 सितंबर, 24 या 25 सितंबर व 26 या 27 सितंबर निर्धारित है.
पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी, तीन अगस्त को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची
पूरे प्रदेश में छह चारण निर्धारित, जिले में नहीं होगा चौथे चरण का चुनाव
प्रखंडों में चुनाव का चरण
औरंगाबाद जिले में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) का चुनाव पांच चरणों में होगा. चौथे चरण में जिले में मतदान नहीं है. पहले चरण में दाउदनगर प्रखंड के 12 पैक्स, हसपुरा के 14 पैक्स व गोह के 15 पैक्स, दूसरे चरण में ओबरा प्रखंड के 19 पैक्स व रफीगंज प्रखंड के 21 पैक्स, तीसरे चरण में औरंगाबाद सदर प्रखंड के 14 पैक्स व बारुण प्रखंड के 11 पैक्स, पांचवें चरण में मदनपुर के 17 पैक्स व देव के 16 पैक्स व छठे चरण में नवीनगर के 17 पैक्स व कुटुंबा के 16 पैक्सों के लिए मतदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement