औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरी गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और ग्रामीणों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. युवक के घर में घुसे होने की भनक लगते ही परिजनों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया.
Advertisement
घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने चोर बता कर पीटा
औरंगाबाद नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरी गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ लिया और ग्रामीणों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. युवक के घर में घुसे होने की भनक लगते ही परिजनों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर […]
शोर सुन कर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गये. तब तक परिजन भी युवक को पकड़ लिये थे. फिर क्या था. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर युवक की पिटाई करने लगे. इधर, युवक के पकड़े जाने व पिटाई होने की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिल गयी.
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खैरी गांव पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ाया. फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी गांव का रहने वाला है, जिसने अपना नाम कुंदन कुमार बताया है.
घरवालों से लिखित आवेदन की मांग की गयी है, ताकि उसपर कार्रवाई की जा सके. वैसे घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. इधर, घायल युवक ने बताया कि किसी के घर में घुसा नहीं था. बल्कि ट्रक पर बैठे हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. वैसे हकीकत क्या है, यह तो पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement