हसपुरा (औरंगाबाद) : हसपुरा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बुधवार को हसपुरा प्रखंड मुख्यालय कैंपस में बीडीओ आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक जर्जर सरकारी क्वार्टर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान जीतन बिगहा गांव के अमझरशरीफ टोला निवासी सीताराम महतो के पुत्र अशोक महतो के रूप में की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, अशोक का वारिस नगर निवासी कलाम साई की पुत्री रजिया खातून से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक वर्ष पूर्व रजिया के परिजनों ने अशोक की पिटाई भी की थी. उससमय अशोक को जान से मार देने की धमकी भी दी गयी थी. मंगलवार को एक साजिश के तहत परिजनों के दबाव में रजिया ने फोन कर अशोक को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है. इस संबंध में मृतक के पिता सीताराम महत़ो ने हसपुरा थाने में आवेदन दिया है. इसमें रजिया खातून, साहनी खातून, कसिम शाह व मदीना शाह को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने रजिया और साहनी खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.