औरंगाबाद : बच्चों से भरी निजी स्कूल की एक बस पर सोमवार को शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया. शरारती तत्वों ने बस का शीशा तोड़ डाला और बस में घुस कर बच्चों के साथ मारपीट की. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ गयी और फौरन लोग मौके पर पहुंचे.
Advertisement
स्कूल बस पर शरारती तत्वों ने किया हमला, शीशा भी तोड़ा
औरंगाबाद : बच्चों से भरी निजी स्कूल की एक बस पर सोमवार को शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया. शरारती तत्वों ने बस का शीशा तोड़ डाला और बस में घुस कर बच्चों के साथ मारपीट की. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ गयी और फौरन लोग मौके पर पहुंचे. लोगों […]
लोगों को आते देख शरारती तत्व भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये व पुराने जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना शहर के रमेश चौक स्थित पानी टंकी के पास की है. उक्त बस सरस्वती शिशु मंदिर की थी. मारपीट में तीन-चार छात्र चोटिल हुए हैं.
घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर आक्रोश जताया और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष एके साहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों से बात की और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.
पुलिस ने अपनी सुरक्षा में बच्चों को पहुंचाया घर : घटना के बाद ड्राइवर ने थानाध्यक्ष से सुरक्षा की मांग की. ताकि, रास्ते में आगे फिर से शरारती तत्व हमला न कर दें. इसके बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा में बच्चों को घर पहुंचाया. बस पर सवार अधिकतर बच्चे श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले के थे. पुलिस बस के आगे-आगे उक्त मुहल्ले तक गयी और सुरक्षित तरीके से बच्चों को घर पहुंचाया.
नकाब पहन बाइक से पहुंचे थे हमलावर
स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर बस निकली थी. बस को श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में जाना था. जैसे ही सब्जी मंडी पार कर पानी टंकी के समीप बस पहुंची बाइक से सात-आठ की संख्या में नकाबपोश हमलावर आ धमके. एक-दो शरारती तत्वों ने नकाब नहीं पहना था. पहले शरारती तत्वों ने बाइक से पीछा कर बस को रूकवाया. इसके बाद सीधे हमला बोल दिया.
उक्त लोगों ने बस का अगला शीशा तोड़ दिया. बस ड्राइवर व खलासी को कुछ समझ आता, इससे पहले ही शरारती तत्व बस के अंदर घुस गये और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दिया. यह देख स्थानीय लोग बस की ओर दौड़े. हालांकि, उसके पहले ही शरारती तत्व बाइक से फरार हो गये.
हमला होते ही सहम उठे बच्चे, मचाने लगे शोर
शरारती तत्वों द्वारा अचानक बस पर हमला किये जाने से बच्चे सहम उठे. कुछ बच्चे केबिन में भी बैठे हुए थे. जब अगला शीशा पर हमला किया, तो डर कर पिछले हिस्से में चले गये. तब तक शरारती तत्व बस के अंदर चले आये और मारपीट शुरू कर दिया. यह देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिये. बच्चों का कहना था कि यदि आसपास के लोग नहीं पहुंचते तो कुछ भी हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement