13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : नहर में डूबकर छात्र की मौत, मुआवजे की मांग

औरंगाबाद (दाउदनगर/ओबरा) : बिहार के औरंगाबाद में नहर में डूबकर एक 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र का शव बुधवार को अरंडा चंदा रजवाहा नहर से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. मृतक छात्र आर्यन कुमार दाउदनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान आदर्श आवासीय प्रतियोगिता निकेतन का छात्र […]

औरंगाबाद (दाउदनगर/ओबरा) : बिहार के औरंगाबाद में नहर में डूबकर एक 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र का शव बुधवार को अरंडा चंदा रजवाहा नहर से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. मृतक छात्र आर्यन कुमार दाउदनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान आदर्श आवासीय प्रतियोगिता निकेतन का छात्र बताया जा रहा है, जो उक्त निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. वह नवीनगर प्रखंड के कंकेर बड़ेम निवासी मुकेश सिंह का पुत्र बताया जाता है.

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह मंगलवार की सुबह में ही हॉस्टल से भाग गया था, जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी थी और उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझियांवा गांव के ग्रामीणों ने नहर में बालक का शव देखकर ओबरा पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जब ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तो शव बरामदगी स्थल दाउदनगर थाना क्षेत्र में था. जिसके बाद दाउदनगर थाना की पुलिस को सूचना दी गयी.

दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर कमलेश राम, एएसआई ब्रजेश यादव, रंजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की और शव को उठाने का प्रयास किया, तब तक मृतक के परिजन भी पहुंच गये. ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर सीओ एवं बीडीओ को बुलाने की मांग की जा रही थी.

थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव सहायता की जायेगी, जिसके बाद ग्रामीण माने. दाउदनगर सीओ स्नेह लता देवी स्थल पर पहुंच गयीं. समाचार लिखे जाने तक शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel