21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने परचा छोड़ कहा-निरीह जनता को जेल भेजना बंद करे पुलिस

औरंगाबाद शहर : कुटुंबा प्रखंड में नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर को पुलिस ने बरामद किया है. कुटुंबा थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से नक्सली पोस्टर बरामद किये हैं. एक पोस्टर को पुलिस ने पिपरा बगाही से सांडी जानेवाले रास्ते से बरामद किया. नक्सलियों ने इस रास्ते में पोस्टर चिपकाया था. वहीं दूसरे […]

औरंगाबाद शहर : कुटुंबा प्रखंड में नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर को पुलिस ने बरामद किया है. कुटुंबा थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से नक्सली पोस्टर बरामद किये हैं. एक पोस्टर को पुलिस ने पिपरा बगाही से सांडी जानेवाले रास्ते से बरामद किया. नक्सलियों ने इस रास्ते में पोस्टर चिपकाया था. वहीं दूसरे पोस्टर को एक पेड़ के पास से बरामद किया.

मंगलवार की सुबह कुटुंबा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. पुलिस मौके पर पहुंची व पोस्टर को जब्त किया. पोस्टर जब्त करने के बाद पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों ने पूछताछ भी की, लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी. थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सोमवार की रात किसी के नेउक्त पोस्टर को चिपकाया होगा. यह किसी शरारती तत्वों का हाथ भी हो सकता है.
वैसे इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि नक्सली पोस्टर में सांड़ी, पिपरा और बंदुआ गांव की निरीह जनता को जेल भेजना बंद करने की बात कही गयी है. वहीं हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर दंगा करानेवाले लोगों को जनता के बीच सजा देने की मांग की है. इस पोस्टर पर निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. इंकलाब जिंदाबाद और दलाल नौकरशाह मुर्दाबाद का नारा भी लिखा हुआ है. साथ ही पूर्व डीएम कंवल तनुज के किसी फैसले को शीघ्र लागू करने की भी बात कही गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें