औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव में 38 वर्षीय महेंद्र चौहान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. पता चला कि घटना के महज आठ घंटे पहले ही वह अपने गांव लौटा था. वैसे वर्षों से महेंद्र व उसका पूरा परिवार झारखंड राज्य के फुसरो में रह रहा है और खुद महेंद्र मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था. महेंद्र की मौत पूरी तरह संदेह के घेरे में है. परिजनों ने जहर देकर उसकी हत्या करने का संदेह जाहिर करते हुए मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज करायी है.
Advertisement
ओरा में युवक की संदिग्ध हालात में मौत
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव में 38 वर्षीय महेंद्र चौहान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी. पता चला कि घटना के महज आठ घंटे पहले ही वह अपने गांव लौटा था. वैसे वर्षों से महेंद्र व उसका पूरा परिवार झारखंड राज्य […]
जहां तक चर्चाओं की बात है तो जमीनी विवाद का मामला सबसे पहले चर्चा में आया. जानकारी के अनुसार गांव के किसी व्यक्ति से महेंद्र चंद्रवंशी का जमीनी विवाद चल रहा था. ग्रामीणों की माने तो सोमवार की सुबह पांच बजे के करीब महेंद्र अपने गांव पहुंचा. दो बजे दोपहर के आसपास गांव के ही पगडंडी वाले रास्ते में वह मृत पाया गया. उसके मुख से झाग निकल रही थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के अन्य परिजनों को दी.
चचेरा भाई मुरारी चौहान, इंद्रदेव चौहान व अन्य लोग पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दी. मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक के परिजन मुरारी चौहान और इंद्रदेव चौहान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उसके भाई की हत्या किसी ने जहर देकर कर दी .जहर किस रूप में दिया गया यह उन्हें पता नहीं है.
इधर ताड़ी पीने के बाद मौत होने की भी चर्चा है. किसी ने घटना को सर्पदंश से भी जोड़ा. मुरारी ने इतना जरूर कहा कि उसे ताड़ी में जहर देकर मारा गया है.जो भी हो घटना कैसे हुई और किस स्थिति में हुई यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement