22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटुंबा में देवी मां की प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण

कुटुंबा : प्रखंड के देशपुर गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में देवी मां की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं ने पूजा स्थल से चलकर नहर मार्ग होते हुए एरका सिंचाई कॉलोनी के समीप […]

कुटुंबा : प्रखंड के देशपुर गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में देवी मां की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए.

आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं ने पूजा स्थल से चलकर नहर मार्ग होते हुए एरका सिंचाई कॉलोनी के समीप बटाने नदी पहुंचकर जल उठाया. माथे पर कलश लिए हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखते ही बनती थी. शोभा यात्रा के दौरान महिला श्रद्धालुओं के देवी गीत, भक्तों के जयघोष व पंडितों के वैदिक मंत्रोंच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.
आयोजन समिति के सचिव विजय सिंह ने बताया कि पंडित अजय पाठक के आचार्यत्व में ग्राम देवी की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. उन्होंने बताया कि 14 मई को पंचांग पूजन व 15 मई को वेदी पूजन व नगर भ्रमण के साथ 16 मई को प्राण प्रतिष्ठा कराया जाना है.
शुक्रवार को अखंड कीर्तन व भंडारा के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. निर्विघ्न कार्यक्रम संचालन के लिए गांव के दिनेश कुमार, मुन्ना कुमार, नागेन्द्र सिंह, अजय सिंह, शिव कुमार, अरूण ठाकुर, मनोज, रंजीत आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. विदित हो कि अंबा -हरिहरगंज पथ के एरका सिंचाई कॉलोनी से डेढ़ किमी की दूरी पर यह गांव स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें