14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति प्रथा ने बना कर रखा है गुलाम, संविधान ने दिया बराबरी का अधिकार : दीपांकर

औरंगाबाद : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश के संविधान को लिखा था, ताकि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके. सदियों से चलती आ रही जाति प्रथा ने करोड़ों करोड़ लोगों को गुलाम बना कर रखा है, जिस पर चोट करने के लिए बाबा […]

औरंगाबाद : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश के संविधान को लिखा था, ताकि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके. सदियों से चलती आ रही जाति प्रथा ने करोड़ों करोड़ लोगों को गुलाम बना कर रखा है, जिस पर चोट करने के लिए बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संविधान लिखा. संविधान ने बराबरी का अधिकार दिया है. जीवन के हर क्षेत्र में इस बराबरी को कायम रखना है. विविधता में एकता इस देश की खूबसूरती है. देशभक्ति का मतलब जोड़ना होता है, तोड़ना नहीं.

दाउदनगर के टाउन हॉल परिसर एवं हसपुरा हाई स्कूल बड़ी मैदान में भाकपा माले के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नोट बंदी से देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया गया है. जितने लोगों के पास काला धन था ,सब सफेद हो गया. 2014 में सबसे अधिक युवाओं ने मोदी को वोट दिया था और युवा बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं. स्वच्छ भारत के तहत अधिकांश शौचालय कागज पर बने हैं ,जमीन पर नहीं बने हैं.

दीपांकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान के साथ वादा खिलाफी कार्य किया. नीतीश कुमार ने जनादेश घोटाला किया है. सबसे बड़ा घोटाला जनादेश घोटाला है. जनादेश महागठबंधन को मिला था. मोदी सरकार के पास बहुमत की सरकार थी, इसके बावजूद शिक्षित बेरोजगार रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे है. देश की जनता बदलाव की ओर चल चुकी है. मोदी सरकार आरक्षण का पैमाना बदलना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई नीतियां आधारित है. भाजपा हारती है तो मजदूर-किसान की जीत होगी. भाजपा हराओ का संघर्ष जारी है. गरीबों की ताकत को कम कर नहीं देंखे. मौका परस्त राजनीति को खारिज करना है. मोदी सरकार में सबसे बड़ा नुकसान किसान-मजदूर को हुआ है.

वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह ने कहा कि दो नाव पर सवारी करने वाले से सावधान होने की जरूरत है. दाउदनगर में आयोजित चुनावी सभा की अध्यक्षता इंकलाबी मुस्लिम कांफ्रेंस के राज्य अध्यक्ष अनवर हुसैन ने किया. प्रमुख वक्ताओं में राष्ट्रीय किसान नेता शिव सागर शर्मा, इंकलाबी मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. सलीम, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुनीलम, कार्यकारी जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.

हसपुरा में आयोजित चुनावी सभा का संचालन भाकपा माले के जिला कार्यसमिति सदस्य सह प्रखंड सचिव चन्द्रमा पासवान ने किया.चुनावी सभा को डाॅ. सुनीलम, मो.सलीम, गालिब खां, निरंजन पासवान, देवलाल यादव,सादुल्लाह खां ने आदि ने प्रमुख रुप से संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें