7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिहाड़ी व सलेमपुर में पुलिया चौड़ीकरण की उठायी मांग

हसपुरा : प्रखंड के सिहाड़ी व सलेमपुर गांव में मुख्य पथ के नहर पर अंग्रेज जमाने के समय से निर्मित पुल को चौड़ीकरण व पुल के पास सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. इन दोनों जगहों पर तीखा मोड़ होने से छोटी-बड़े वाहन बराबर नहर में दुर्घटना घटते रहती है. साल […]

हसपुरा : प्रखंड के सिहाड़ी व सलेमपुर गांव में मुख्य पथ के नहर पर अंग्रेज जमाने के समय से निर्मित पुल को चौड़ीकरण व पुल के पास सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. इन दोनों जगहों पर तीखा मोड़ होने से छोटी-बड़े वाहन बराबर नहर में दुर्घटना घटते रहती है. साल में दर्जनों बार दुर्घटना होते रहती है. दुर्घटना के बाद भी अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

बताया जाता कि पुल संकरी है ,जिससे बराबर दुर्घटना के साथ-साथ घंटों जाम लग जाता है. जब-जब यहां कोई दुर्घटना होती है तब-तब ग्रामीणों द्वारा पुल चौड़ीकरण व ब्रेकर लगाने की मांग जोर पकड़ती है. ग्रामीण बताते है कि जब मांग होती है तब आश्वासन दिया जाता है कि इसकी समाधान जल्द हो जाएगा,लेकिन होता कुछ नहीं है.
प्रमुख संजय मंडल, डिंडिर पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा ,पंचायत समिति सदस्य रामजीत राम ,सरयू राम,जदयू नेता डॉ देवलाल राम,सुरेश पांडेय, मुखिया उमेश्वरी प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सोनम देवी ने कहा कि नहर पर बना पुल बहुत ही संकीर्ण है. इसे चौड़ीकरण जरूरी है. इसकी चौड़ीकरण व दोनों तरफ घेराबंदी नहीं किया जाना दुर्भाग्य की बात है.
डॉ देवलाल राम, मुखिया सतेंद्र पासवान,चंद्रशेखर सिंह, माले नेता चंद्रमा पासवान ने कहा कि सिहाड़ी व सलेमपुर पुल से प्रतिदिन छोटी-बड़ी सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है.बावजूद इस तरह की ज्वलंत समस्या की ओर सरकार का ध्यान नहीं जाता है. सड़क चौड़ी होते चली गयी ,लेकिन संकीर्ण पुलिया को चौड़ा नहीं किया जा सका. कहा जाता है की सरकार की उदासीनता के कारण अब तक इसे चौड़ीकरण नहीं किया गया,लोगों ने जिला प्रशासन से चौड़ीकरण कराये जाने की मांग की है ,ताकि भविष्य में दुर्घटना पर रोक लग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें