21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में औरंगाबाद में मारपीट के बाद फायरिंग, प्रदर्शनकारियों ने सड़क किया जाम

केशव कुमार सिंह/औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद शहर स्थित कथरुआ मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में कथरुआ के अनुज कुमार, उनके बहनोई और पटना निवासी अमरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां […]

केशव कुमार सिंह/औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद शहर स्थित कथरुआ मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में कथरुआ के अनुज कुमार, उनके बहनोई और पटना निवासी अमरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां हालत गंभीर होने की वजह से अमरेंद्र को डॉक्टरों ने किसी बड़े अस्पताल रेफर कर दिया.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि परिजन अमरेंद्र को ट्रामा सेंटर बनारस ले गये हैं.इधर, घटना के विरोध में घायलों के परिजनों और मोहल्ले के लोगों को सदर अस्पताल मोड़ के समीप पुरानी जीटी रोड बाजार पथ और कथरूवा के समीप एनएच को जाम कर घंटो हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

सदर अस्पताल में घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय घटना को अंजाम देने वालों ने कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, फायरिंग से पुलिस इंकार कर रही है. उधर, घायल अनुज ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग धारदार हथियार से लैस थे. धारदार हथियार से उन पर और उनके बहनोई पर हमला किया गया. पता चला है कि इस घटना में अभिषेक कुमार नामक युवक भी जख्मी हुआ है. परिजनों ने पुलिस पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया.

ज्ञात हो कि कथरुआ गांव में खाता नंबर 46 और प्लॉट नंबर 791 भूमि को लेकर विवादों का दौर जारी है. इस भूमि को लेकर चार दिन पहले भी दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी और फायरिंग भी हुई थी. इस मामले में दोनों पक्ष से केस करने वाले जेल जा चुके हैं. उधर, घटना के विरोध में सदर अस्पताल गेट के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को नगर थाना पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों के भारी विरोध के कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद वे तितर-बितर हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें