औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबाद के मंडल कारा में छापेमारी कर जेल अधीक्षक ने एक मोबाइल बरामद किया है. जेल अधीक्षक फते फैयाज ने पकहा गांव निवासी कैदी विपिन कुमार के पास से मोबाइल बरामद किया गया है. सूचना मिली थी कि मंडल कारा में बंद कैदी मोबाइल से बात करते हैं और फेसबुक चलाते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह का संचालन भी होता है.
इसी सूचना पर मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर मोबाइल बरामद किया. बंदी जेल के वार्ड नंबर दो में रहता है. प्रभारी जेल अधीक्षक के साथ सुरक्षाकर्मियों ने छापेमारी कर आरोपित बंदी के पॉकेट से मोबाइल बरामद किया है. बता दें कि इसके पूर्व डीएम एवं एसपी के द्वारा जेल में छापेमारी की गयी थी, तब भी मोबाइल एवं चार्जर बरामद किया गया था.
मंडल कारा में कई कुख्यात नक्सली से लेकर अपराधी तक बंद हैं और जेल के अंदर से मोबाइल से बात करते हैं और अपने गिरोह का संचालन करते हैं. एसपी के जनता दरबार में पूर्व में कई ऐसे मामले पहुंचा है जो कि जेल से मोबाइल द्वारा धमकी देने से संबंधित है. जेल में बंदियों के द्वारा मोबाइल का प्रयोग करना कभी भीबड़ी घटना को अंजाम दे सकता है.