9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद के जंगल से हथियार बरामद, नक्सलग्रस्त इलाके में पुलिस ने की कार्रवाई

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस ने नक्सलग्रस्त इलाकों में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान शनिवार को जिले के टंडवा से सटे झारखंड के डोडरा जंगल में सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली. डोडरा जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान छिपा कर […]

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को शांति के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस ने नक्सलग्रस्त इलाकों में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान शनिवार को जिले के टंडवा से सटे झारखंड के डोडरा जंगल में सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी सफलता मिली. डोडरा जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार व अन्य सामान छिपा कर रखा था, जिसे बरामद कर लिया गया.

हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामदगी के बाद जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो राइफल, दो कुकर बम, दो हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, पिट्ठु बैग, पोस्टर व नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

जिस जगह से नक्सलियों द्वारा छिपाये गये हथियार व बम आदि बरामद किया गया है, वह पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र में आता है, जो नवीनगर के टंडवा से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. पलामू क्षेत्र के डीआइजी को खुफिया इनपुट मिली कि जिले के टंडवा से सटे डोडरा जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में हथियार छिपा कर रखा है और किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं. इसी सूचना पर उक्त जंगल में छापेमारी की गयी तो यह सफलता हाथ लगी.

नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता से पुलिस चौकस : चुनाव के वक्त नक्सलियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह चौकस व मुस्तैद है. कुछ दिनों के अंदर जिले में भी नक्सलियों की सक्रियता के संकेत मिले हैं. करीब 10 दिनों पूर्व मदनपुर के जंगली इलाका चिरैया में सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने जला दिया था.

इसके अगले ही दिन गया जिले के एक स्कूल में आग लगा दी थी. इस स्कूल में चुनाव के दौरान पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. इसके एक दिन बाद मदनपुर के दक्षिणी इलाके में सीआरपीएफ जवानों को दिग्भ्रमित करने के लिए नक्सलियों ने नकली बम लगा दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel