औरंगाबाद के कुटुंबा की घटना
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अंबा (औरंगाबाद) : घर से कोचिंग जा रही एक छात्रा पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने तेजाब फेंक कर घायल कर दिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव के पास एनएच 139 पथ की है.
इस संबंध में एसडीपीओ अनूप कुमार ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवालों को जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, रविवार को पांडे बिगहा गांव की नौवीं की एक छात्रा पढ़ने के लिए साइकिल से अंबा आ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने एसिड फेंक दिया. आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया और परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. रेफरल अस्पताल कुटुंबा में प्राथमिक इलाज के बाद डाॅक्टरों ने उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया़
छात्रा खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि डॉक्टरों की देखरेख में छात्रा का इलाज चल रहा है. वैसे परिजनों के अनुसार हालत में सुधार होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा़ इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया़
जिले में एसिड अटैक का दूसरा मामला
औरंगाबाद जिले में किसी छात्रा पर एसिड अटैक का यह दूसरा मामला है़ इसके पहले रफीगंज में एक छात्रा पर एसिड अटैक हुआ था, जिसकी मौत दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. इस मामले में न्यायालय से आरोपित को सजा भी हो चुकी है.
किसी लड़के के परेशान करने की बात आ रही सामने
छात्रा पर एसिड अटैक को लेकर वरीय अधिकारी जांच में जुटे है़ं एसडीओ डाॅ प्रदीप कुमार व एसडीपीओ अनूप कुमार ने स्कूल में पहुंच कर प्रबंधन व शिक्षकों से पूछताछ की़ अधिकारियों ने पीड़िता के क्लास में पढ़ रहे बच्चों से भी पूछताछ की. एक छात्रा ने बताया कि एरका व हरदता के बीच एक लड़का द्वारा कॉमेंट करने की बात उसने बतायी थी, पर नाम का जिक्र नहीं किया था.