Advertisement
कॉलेज प्रशासन की मनमानी पर भड़के छात्र, ताला बंद कर हंगामा
औरंगाबाद : अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. गुरुवार को शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, महिला कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज में परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर पर अचानक छात्र-छात्राओं की लंबी कतारे लग गयी. इस दौरान रामलखन […]
औरंगाबाद : अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. गुरुवार को शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, महिला कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज में परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए काउंटर पर अचानक छात्र-छात्राओं की लंबी कतारे लग गयी.
इस दौरान रामलखन सिंह यादव कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को यह कहते हुए हटा दिया गया कि आज फॉर्म जमा नहीं होगा. कुछ कर्मियों ने कहा कि जमा भी होगा तो लेट फाइन देना पड़ेगा. इसी बीच कॉलेज प्रशासन के तरफ से विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लेने की नोटिस जारी कर दी गयी.
इस पर दर्जनों की संख्या में रहे छात्र-छात्रा भड़क उठे और इसकी सूचना तत्काल कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार उर्फ विकास को दी. विकास ने जब कॉलेज प्रशासन से बात की तो उसकी बातों को अनदेखा कर दिया गया. इसी बीच छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और प्राचार्य व दो कर्मियों के खिलाफ जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र आशुतोष कुमार, पंकज कुमार, आलोक कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, सुमंत कुमार सहित अन्य ने प्राचार्य कक्ष के मुख्य गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. छात्रों ने कहा कि सभी कॉलेजों में बिना विलंब शुल्क के ही फॉर्म जमा लिया जा रहा है.
यादव कॉलेज के प्राचार्य व कर्मी मनमानी कर रहें है. जब मर्जी होता है छात्रों से पैसे की उगाही कर करने का तरीके अपना लेते हैं. ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जायेगा. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि जब तक दो कर्मी कॉलेज से नहीं हटाये जाते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कॉलेज अध्यक्ष विकास ने कहा कि कॉलेज के दो कर्मी ऐसे हैं जो छात्र-छात्राओं से गलत बरताव करते हैं.
बोलने का भी तरीका सही नही है. प्राचार्य की मानसिकता खराब हो गयी है, इसके खिलाफ शुक्रवार को प्रार्चाय का पुतला फूंका जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि स्नातक पार्ट वन का विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि नौ मार्च से है.
इसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से गुरुवार से ही विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लिया जा रहा था. जब छात्रों ने विलंब शुल्क देने से इनकार किया तो यह कहते हुए काउंटर बंद कर दिया गया कि अब फॉर्म जमा नहीं लिया जायेगा. शुक्रवार को तक डाटा इंट्री करते हुए सभी फॉर्म विश्वविद्यालय भेजना है.
इधर जब प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिन्हा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को फॉर्म भेजना था. छात्रों की परेशानी को देखते हुए गुरुवार को भी बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म लेने का आदेश दिया गया. शाम तक सभी छात्रों का फॉर्म बिना विलंब शुल्क का जमा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement