13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में तीसरी बार हुई चोरी की घटना, कर्मचारियों में दहशत

औरंगाबाद/गोह : उपहारा थाना से महज 500 गज की दूरी पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया. रविवार की रात मेन गेट समेत दो दरवाजे का ताला तोड़ कर बैंक में घुस गये और आराम से इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कैश वाली तिजोरी को काटने […]

औरंगाबाद/गोह : उपहारा थाना से महज 500 गज की दूरी पर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया. रविवार की रात मेन गेट समेत दो दरवाजे का ताला तोड़ कर बैंक में घुस गये और आराम से इस घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कैश वाली तिजोरी को काटने की भरपूर कोशिश की.
लेकिन, जब इसमें असफल रहे और कैश तक नहीं पहुंच पाये तो बैंक में लगे सीपीयू को ले भागे. चोरों के काफी प्रयास के बाद भी मजबूत तिजोरी का एक ही लेयर कट सका. इससे बैंक की कैश सुरक्षित बच गयी. यदि तिजोरी को पूरी तरह काटने में चोर सफल हो जाते तो लाखों रुपये उनके हाथ लग जाता.
घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब सोमवार को करीब 10 बजे प्रबंधक बैंक पहुंचे. प्रबंधक अमृतांशु कुमार जैसे ही वहां पहुंचे तो बैंक के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने फिर इसे निशाना बना लिया. उन्होंने इसकी सूचना उपहारा थाने को दी.
इसके बाद बैंक के अंदर गये और जांच की. जब तिजोरी को सुरक्षित देखा तो उनकी जान में जान आयी. फिर बारीकी से पूरे बैंक पर नजर डाला तो पता चला कि कंप्यूटर का सीपीयू गायब है. चोरों ने कई अन्य ताले व चेन को भी काट दिया है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय शंकर तत्काल दल-बल के साथ बैंक पहुंचे और जायजा लिया.
पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल: जिस तरीके से पूरे आराम से बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, उसके बाद पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. थाना से थोड़ी ही दूरी में बैंक शाखा है. इस स्थिति में पुलिस के गश्ती दल पर सवालिया निशान उठ रहे हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो चोर इत्मीनान होकर बैंक परिसर में घुसे और मेन गेट समेत दो दरवाजे के ताले को काटा. इसके अलावा भी कई ताला व लोहे की चेन को काटा. इसके बाद कैश वाली तिजोरी को काटने का प्रयास किया. तिजोरी के एक लेयर को काट भी लिया था. हालांकि जब बैंक प्रबंधक द्वारा थाना को चोरी की सूचना दी गयी तो पहले तो इसे लीपापोती
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पहले प्रबंधक से जानकारी ली और फिर बैंक की जांच की. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखा. फिलहाल फुटेज को गहनता से खंगाला जा रहा है और चोरों को पहचानने की कोशिश की जा रही है. हालांकि बैंक में अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है.
ज्ञात हो कि चोरों ने पिछले कुछ सालों में तीसरी बार इस बैंक को अपना निशाना बनाया. इससे बैंक कर्मी भी दहशत में हैं. इधर, थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें