28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्टा व पिकअप वाहन में टक्कर, एक की मौत

दाउदनगर : एक विक्टा वाहन एवं पिक अप वाहन की टक्कर में विक्टा चालक की मौत हो गई, जबकि पिकअप वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विक्टा पर सवार करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गए. यह घटना एनएच 139 के दाउदनगर -पटना मुख्य पथ स्थित सिपहां के पास […]

दाउदनगर : एक विक्टा वाहन एवं पिक अप वाहन की टक्कर में विक्टा चालक की मौत हो गई, जबकि पिकअप वाहन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विक्टा पर सवार करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गए. यह घटना एनएच 139 के दाउदनगर -पटना मुख्य पथ स्थित सिपहां के पास सोमवार की देर की है.
इस दुर्घटना में विक्टा चालक दाउदनगर शहर के बम रोड निवासी बाबू मेहता की मौत हो गई ,जबकि पिकअप वाहन का चालक अरवल जिला के कलेर निवासी शंकर साव गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका दाहिना हाथ पूरी तरह कट गया है. स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने शंकर साव.को बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया है.
वहीं, विक्टा पर सवार गोला रोड निवासी 10 वर्षीया बच्ची कनीश फातमा, मो अरमान, मो अशरफ रजा, मो सैफुल्लाह समेत एक अन्य महिला जख्मी है, जिनके नाम की जानकारी नहीं मिल सकी है. जबकि पिकअप वाहन का खलासी भी जख्मी है .उसके भी नाम की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि विक्टा पर चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे,जो पटना रोड की ओर से दाउदनगर आ रही थी.
चर्चाओं के अनुसार,विक्टा पर सवार लोग सहार से दाउदनगर आ रहे थे, जबकि पिकअप वाहन दाउदनगर से पटना रोड की ओर जा रही थी. जैसे ही दोनों वाहनें सिपहां के पास स्थित एक होटल के पास पहुंची तो टक्कर हो गई और यह दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में दोनों वाहनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई .एसडीपीओ राजकुमार तिवारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और भीड़ को हटवाया गया.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उठाकर पीएचसी दाउदनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विक्टा चालक बाबू मेहता को मृत घोषित कर दिया,पिक अप चालक को पटना तथा विक्टा पर सवार कुछ घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है तथा कुछ का प्राथमिक उपचार दाउदनगर पीएचसी में किया गया है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ अनीस अख्तर,एसडीपीओ राजकुमार तिवारी,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह,सीओ स्नेहलता कुमारी,बीडीओ जफर इमाम समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे हुए थे.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जा रही थी.
इस दुर्घटना में जैसे ही विक्टा चालक बाबू मेहता की मौत एवं शहर के अन्य लोगों के जख्मी होने की सूचना फैली तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ पड़ी.
भाजपा के नगर अध्यक्ष एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शंभू कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती, समाजसेवी रवि पांडेय, सतीश पाठक समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए और अपनी देखरेख में घायलों का इलाज करवाया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: सड़क दुर्घटना में बाबू मेहता की मौत की सूचना जैसे उनके परिजनों को मिली तो परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए. उनकी पत्नी समेत अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था .ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी खुद नम हो जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें