9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में आइइडी विस्फोट, लखीसराय निवासी कोबरा के सब इंस्पेक्टर शहीद, दो माह पूर्व किया था ज्वाइन

औरंगाबाद / गया : औरंगाबाद-गया जिले के सीमावर्ती पचरूखिया लंगुराही के जंगल में बुधवार को आइइडी विस्फोट में पैर में छर्रा लगने से काेबरा के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार घायल हो गये. बाद में पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. यह जानकारी कोबरा के एक अधिकारी ने दी.मृतक की पहचान लखीसराय जिले […]

औरंगाबाद / गया : औरंगाबाद-गया जिले के सीमावर्ती पचरूखिया लंगुराही के जंगल में बुधवार को आइइडी विस्फोट में पैर में छर्रा लगने से काेबरा के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार घायल हो गये. बाद में पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. यह जानकारी कोबरा के एक अधिकारी ने दी.मृतक की पहचान लखीसराय जिले के गड़संडा निवासी मिथिलेश कुमार के 25 वर्षीय बेटे रोशन कुमार के रूप में की गयी है. कोबरा 205 बटालियन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के जवान नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए सर्च अभियान पर थे. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बुधवार की दोपहर नक्सलियों ने पचरूखिया लंगुराही के जंगल में फायरिंग की थी.इसमें कोबरा के जवान ने जवाबी कार्रवाई की थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आइइडी मिले थे. उसमें से एक आइइडी विस्फोट कर गया. विस्फोट में कोबरा का एक जवान घायल हुआ है. जवान को पटना इलाज के लिए भेज दिया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक सह इमामगंज एसडीपीओ सुशील कुमार व कोबरा अधिकारी के मुताबिक इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

इधर, औरंगाबाद एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान तीन आइइडी बम बरामद किये गये. इसी क्रम में एक बम विस्फोट हो गया और फिर उसका छर्रा सब इंस्पेक्टर के पैर में लगने से वह घायल हो गये.इधर, लोगों की बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है कि नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन पर थे. पचरूखिया लंगुराही जंगल के समीप अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की.

महज दो माह पहले ही कोबरा में किया था ज्वाइन

गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाके में नक्सल प्रभावित क्षेत्र पचरूखिया व लंगुराही के जंगल में एक शक्तिशाली आइइडी विस्फोट में शहीद हुए लखीसराय के जवान रोशन कुमार ने 2016 में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन किया था. दिसंबर 2018 में रोशन सीआरपीएफ की कोबरा 205 बटालियन में आये और महज दो महीने में ही नक्सली घटना में शहीद हो गये. बताया जाता है कि शहीद रोशन कुमार लखीसराय के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के गड़संडा गांव के रहने वाले मिथलेश कुमार के इकलौता बेटे थे. उनके परिवार में माता रगिना देवी, पिता मिथिलेश कुमार के साथ एक बहन मनीषा है. बुधवार को डुमरिया के छकरबंधा गांव स्थित कोबरा 205 के जवान को सूचना मिली कि नक्सलियों की गतिविधि पचरूखिया व लंगुराही के साथ लुटुआ में बढ़ गया है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सूचना यह भी थी कि शक्तिशाली आइइडी भी लगाये गये हैं.

इस दौरान कोबरा के अधिकारी के साथ जिले के एसएसपी राजीव मिश्रा दोपहर में मुठभेड़ होने की बात कह रहे हैं. सर्च के दौरान कोबरा बटालियन को तीन आइइडी मिले, जिसमें एक आइइडी विस्फोट कर गया. आइइडी विस्फोट में सब इंस्पेक्टर के दोनों पैर उड़ने की सूचना मिली. इसके साथ ही एक अन्य जवान के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. उसके बाद रांची से चौपर मंगवा कर घायल अधिकारी को पटना के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, विस्फोट के बाद कोबरा बटालियन द्वारा जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. गौरतलब है कि औरंगाबाद व गया जिला के सीमा पर लंगुराही, पचरूखिया व लुटुआ इलाके में नक्सलियों व अर्द्धसैनिक बलों के बीच सह मात का खेल लगातार चलता रहता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगलों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सलियों के जुटने की सूचना पर ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इमामगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने कोबरा अधिकारी की मौत की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel