मदनपुर : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शनिवार से शुरू हो गया है. पुख्ता पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के चलते नक्सलियों ने पहले दिन न तो किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम दिया और एक दो जगह को छोड़कर कही भी बैनर-पोस्टर नहीं चिपकाया. इसके बावजूद पुलिस चौकन्नी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च जारी है.
हाल ही में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया था. वहीं इसके पूर्व उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते नक्सलियों की पकड़ ढीली होते जा रही है. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से शुरू होता है, जो तीन अगस्त तक चलता है. यह शहीदी सप्ताह संगठन के मारे गये लोगो की याद में मनाया जाता है. हाल ही में झारखंड में नक्सली कैंप पर पुलिस ने अटैक कर पांच नक्सलियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ के दौरान नक्सली अपना कैंप छोड़कर भाग गये थे.