11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से बिहार-झारखंड बॉर्डर एरिया के दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, संडा-बालूगंज सड़क पर बटाने नदी में डायवर्जन बहा

कुटुंबा (औरंगाबाद) : बिहार-झारखंड बॉर्डर एरिया स्थित संडा-बालूगंज सड़क पर बटाने नदी में बना डायवर्जन मंगलवार रात नदी में आयी बाढ़ में टूट कर बह गया, जिससे दोनों राज्यों के दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही बाधित हो गयी है. इस घटना में पुल से गुजर रहा गिट्टी लदा हाईवा ट्रक भी नदी में पलट […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) : बिहार-झारखंड बॉर्डर एरिया स्थित संडा-बालूगंज सड़क पर बटाने नदी में बना डायवर्जन मंगलवार रात नदी में आयी बाढ़ में टूट कर बह गया, जिससे दोनों राज्यों के दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही बाधित हो गयी है. इस घटना में पुल से गुजर रहा गिट्टी लदा हाईवा ट्रक भी नदी में पलट गया. जानकारी के अनुसार, हरिहरगंज निवासी शिव यादव का हाईवा गिट्टी लेकर बालूगंज जा रहा था.
झारखंड की तरफ से नदी में बाढ़ आने से पुल का डायवर्जन टूट गया. आसपास के लोगों ने बताया कि चालक ने हाईवा पर नियंत्रण की पूरी कोशिश की, लेकिन डायवर्जन डैमेज हो जाने से उसका प्रयास कारगर नहीं हुआ. विदित हो कि संडा- बालूगंज सड़क पर बटाने नदी में पुल का निर्माण जारी है. बॉर्डर एरिया के लोगों का आवागमन बहाल रखने के लिए डायवर्जन का निर्माण किया गया था. इसके टूट जाने के कारण परता, डुमरी, बलिया पंचायत समेत देव ब्लॉक व झारखंड के दर्जनों गांवों के लोगों का संपर्क कट गया है.
मुखिया रवींद्र यादव, बनारसी पासवान, झखरी गांव के मनीष कुमार सिंह, परता के मिथिलेश पांडेय आदि का कहना था कि सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, स्कूली बच्चों व मरीजों को हो रही है. फिलहाल इस क्षेत्र के लोग काफी दूरी तय कर वैकल्पिक रास्ते से प्रखंड व जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, इस संबंध में आरईओ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमेश कुमार ने बताया कि नदी में पानी कम हो जाने के बाद शीघ्र ही डायवर्जन बनवा दिया जायेगा.
तिलैया नदी पर बना डायवर्जन टूटा, परिचालन ठप
नवादा : नवादा-गया तथा राजगीर-गया पथ पर तिलैया नदी पर बने डायवर्जन के बह जाने से यातायात भंग हो गया है. मंगलवार की शाम से हो रही तेज बारिश के कारण हिसुआ स्थित तिलैया नदी पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे इस नदी पर बना डायवर्जन तेज बहाव में बह गया है.
हिसुआ के समीप तिलैया नदी पर निर्माणाधीन पुल को लेकर बनाया गया डायवर्जन पर बुधवार को दोपहर बाद नदी में तेज बहाव शुरू हो गया और देखते ही देखते डायवर्सन बह गया. इसके कारण नवादा और राजगीर का गया जिले से संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन बुधवार से पूरी तरह ठप हो गया है. यातायात ठप हो जाने से राहगीरों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोग पैदल ही नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने वाले पुल से पार कर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हो गये हैं. आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाने से लोग लम्बी दूरी की यात्रा दूसरे मार्गों से कर रहे हैं.
हालांकि राजगीर के समीप से बनी रास्तों का भी इस्तेमाल कर लोग गया जा रहे हैं. परंतु राजगीर से गया जाने वाली प्रमुख मार्ग हिसुआ होकर ही है. इधर डायवर्सन टूटने के बाद स्थानीय प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था बना कर आवागमन को किसी तरह से चालू करने में जुटे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद से नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था जो सुबह होने के बाद तेज हो गया. दोपहर बाद धीरे-धीरे डायवर्सन टूटता चला गया. इस नदी पर पूर्व से बनी जर्जर पुराना पुल जो अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है, अब पैदल नदी पार करने का एक मात्र यही सहारा बच गया है. वैसे प्रशासनिक स्तर पर डायभर्सन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel