17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ कॉलेजों में स्नातक में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

औरंगाबाद कार्यालय : इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक में नामांकन कराने के लिए पहली बार जिले के नौ कॉलेजों में ऑनलाइन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो गयी है. अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज नवीनगर, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज औरंगाबाद, दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर, डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज रफीगंज, केशव सिंह यादव कॉलेज बारुण, […]

औरंगाबाद कार्यालय : इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए स्नातक में नामांकन कराने के लिए पहली बार जिले के नौ कॉलेजों में ऑनलाइन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो गयी है. अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज नवीनगर, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज औरंगाबाद, दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर, डॉ विजय कुमार सिंह कॉलेज रफीगंज, केशव सिंह यादव कॉलेज बारुण, महाराणा प्रताप कॉलेज बेलसारा देव, राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, ठाकुर बीडी सिन्हा जनता कॉलेज गोह शामिल है .

इन कॉलेजों में स्नातक में नामांकन कराने के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स सत्र 2018-2021 में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडमिशन फॉर्म भरेंगे. स्टूडेंट्स 19 से 28 जून तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

स्नातक में नामांकन के लिए कैसे करें आवेदन: ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर विभिन्न कॉलेज में 20 विकल्प चुन सकते हैं. आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें कि जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है. आपके द्वारा भरी गयी काॅलेजों की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहले भरा जायेगा. उस कॉलेज की नामांकन सूची में नाम आयेगा. इसकी सूचना ईमेल ,एसएमएस एवं ओएफएसएस की वेबसाइट से मिल जायेगी. आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये देने होंगे, जो की निम्न माध्यमों से दिया जा सकता है . जैसे
डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट,क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट,ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट,(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करना होगा.आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है, ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आईडी पर भेजी जायेंगी.
मोबाइल नंबर को वन टाइम पासवर्ड के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा. अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो.आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें.अपने फॉर्म को भरने के बाद पूर्व प्रदर्शित पेज में देख लें. सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है. सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म कन्फर्म करें.
इन यूनिवर्सिटी/कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन
wबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुज्जफरपुर.
wभूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, माधेपुरा.
wजयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा.
wललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा.
wमगध यूनिवर्सिटी, बोधगया.
wमुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर.
wपाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना.
wपूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया.
wतिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, भागलपुर.
wवीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा.
नोट : जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड या किसी दूसरे राज्य बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास कर चुके है, वे इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन कॉलेजों में 28 जून तक नामांकन के लिए अप्लाई होना हैं.
आवेदन फाॅर्म भरने से पहले प्रोस्पेक्टस को पढ़ लें
स्नातक में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स बेवसाइट www.ofssbihar.in पर जा कर सामान्य आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. स्टूडेंट्स फॉर्म भरने से पहले प्रोस्पेक्टस जरूर पढ़ लें. स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के समय आरक्षण एवं कोटा के संबंध में भी जानकारी देनी होगी. स्नातक में 10 विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स सहज वसुधा केंद्र पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं या स्टूडेंट्स घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल से भी फॉर्म भर सकते हैं.
20 कॉलेजों में 20 संकाय चुन सकते हैं छात्र
स्टूडेंट्स फॉर्म भरते समय अधिकतम 20 संस्थान और 20 संकाय का चयन कर सकते हैं. एक कॉलेज में एक विषय का विकल्प चुन सकते हैं. एक कॉलेज में एक विषय एक विकल्प ही माना जायेगा. इस संबंध में ध्यान देने वाली बात यह है कि उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें. मान लिया जाये कि नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता गणित ऑनर्स सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में हैं और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प भौतिकी ऑनर्स राम लखन सिंह यादव कॉलेज में है.
तो आप सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत राम लखन सिंह यादव कॉलेज का विकल्प भरें. दिये गये विकल्पों के आधार पर नामांकन सूची जारी होगी. इस सूची के आधार पर ही कॉलेज आवंटित किया जायेगा और वहां जा कर नामांकन लेना होगा. कोटा के माध्यम से फॉर्म भरने वाले आवेदक संबंधित कॉलेज में जा कर ऑफलाइन आवेदन जमा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें