10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथकड़ी सहित शौचालय गया चोर, बाहर बैठे चौकीदार को चकमा देकर हुआ फरार

औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा पुलिस की लापरवाही की सामने आयी है. पकड़ा गया बाइक चोर शौचालय के वेंटिलेटर के रास्ते फरार हो गया. पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला चोर दिनेश यादव चोरी की बाइक के साथ शनिवार को पकड़ा गया था. दिनेश थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. […]

औरंगाबाद कार्यालय : कुटुंबा पुलिस की लापरवाही की सामने आयी है. पकड़ा गया बाइक चोर शौचालय के वेंटिलेटर के रास्ते फरार हो गया. पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला चोर दिनेश यादव चोरी की बाइक के साथ शनिवार को पकड़ा गया था.
दिनेश थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. संबंधित मामले में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा है कि यह लापरवाही है. ड्यूटी में तैनात रहे पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जानकारी के अनुसार दिनेश यादव को चोरी की बाइक के साथ दधपा मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया गया था. पता चला कि जो बाइक बीआर 26बी-9262 बरामद हुई थी उसी नंबर की एक बाइक झरहा गांव के निकट शराब के साथ पकड़ी गयी थी. थानाध्यक्ष सउद अख्तर की मानें तो बाइक का नंबर किसी ट्रैक्टर का है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह-सुबह उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच दिनेश ने शौच का बहाना बनाया.
साथ में रहे चौकीदार रामदेव पासवान ने उसे हथकड़ी लगा कर शौचालय में भेजा और रस्सी बाहर में बैठ कर पकड़े रहा. काफी देर तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं निकला तो चौकीदार ने शौचालय को खोल कर देखा तो दिनेश वहां नजर नहीं आया. वह वेंटिलेटर से फरार हो गया.
सवाल यह उठता है कि उसके हाथ में हथकड़ी लगी थी और रस्सी चौकीदार के हाथ में थी. इसके बाद भी वह कैसे फरार हो गया. एक सवाल यह भी है कि थाना परिसर में ही शौचालय है. वेंटिलेटर की साइज क्या चोर को इसी तरह भगाने के लिए बढ़ायी गयी है. मामला जो हो लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई होना चाहिए,ताकि इस तरह की घटना को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें