सामाजिक चेतना अभियान. तेंदुआ में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
हम आपके हैं और आप हमारे, दोनों में कोई फर्क नहीं : राजेश कुमार
सामाजिक चेतना अभियान. तेंदुआ में कार्यक्रम का हुआ आयोजन गरीबों को कंबल, किसानों को बीज व बच्चों को दी गयी पाठ्य-सामग्री कुटुंबा : हम आपके व आप हमारे हैं दोनों में कोई फर्क नहीं सिर्फ समझने की जरूरत है. ये बातें एसएसबी कंपनी 29वीं बटालियन कलापहाड़ के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कही. वह मंगलवार […]
गरीबों को कंबल, किसानों को बीज व बच्चों को दी गयी पाठ्य-सामग्री
कुटुंबा : हम आपके व आप हमारे हैं दोनों में कोई फर्क नहीं सिर्फ समझने की जरूरत है. ये बातें एसएसबी कंपनी 29वीं बटालियन कलापहाड़ के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कही. वह मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ हाईस्कूल में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे ही भाई समाज के मुख्य धारा से भटक कर हमसे अलग हो गये हैं. ऐसी स्थिति में विकास बाधित हुई है, जिसका खामियाजा समाज के सभी वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हर मानव को सकारात्मक सोंच रखना चाहिए तभी राष्ट्र का विकास संभव है. उप कमांडेंट मनोज कुमार ने अपने संबोधन कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं .अभिभावकों के साथ हम सभी लोगों को उनकी भविष्य संवारने की जिम्मेदारी बनती है.
समुचित शिक्षा के अभाव व सामाजिक विसंगतियां से हर व्यक्ति को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसएसबी पुलिस व पब्लिक की दूरी को कम करने के लिए गरीबों को वस्त्र, किसानों को बीज स्कूली बच्चों को अध्ययन करने के लिए कॉपी,किताब व कलम तथा खेल सामग्री उपलब्ध करा रही है. इस मौके पर एसआई शिव पूजन सिंह मुखिया रामनंदन सिंह,पूर्व प्रमुख मालती देवी,विनोद मेहता समेत सैकड़ों लोग थे.
इस दौरान एसएसबी द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान में कलापहाड़, तेंदुआ, हरिहर उर्दिना, बलथर, रामनगर, आदि दर्जनों गांव के लोगों शामिल हुए. कार्यक्रम में एसएसबी कंपनी के डॉ श्रीनिवास गौड़ा ने पहले बच्चों व बुजुर्गों का हेल्थ जांच किया.डाक्टर ने बताया कि जरूरत के अनुसार लोगों को निःशुल्क दवा वितरण की गई.कंमाडेंट ने गरीबों को कंबल व सब्जी फसल उत्पादकों को पालक,भिंडी,कद्दु,करैला आदि की बीज वितरण किया.
पशुपालकों को भी दी गयी दवा : कार्यक्रम में जिले के पशु चिकित्सक डाॅ आशुतोष मिश्र पहुंच कर पशुपालकों को अपने पशु को खिलाने के लिए दवा दी. उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं को समय समय पर पाचक व कीड़े का दवा अवश्य खिलाना चाहिए. डाॅक्टर ने बताया कि शंकर नस्ल के जानवर में अठइल व चमोकन का प्रकोप अधिक होता है. इसका उपचार नहीं किया गया तो पशुओं की मौत तक हो जाती है. उन्होंने कहा कि पशु में किसी प्रकार की रोग के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस आयोजन से बच्चे,बुढ़े व युवा काफी उत्साहित दिखे.
खुश हुए बच्चे : एसएसबी कंपनी आस पास के दर्जनों स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम व किताब तथा खेल सामग्री का वितरण किया. अधिकारियों ने कहा कि बच्चों को इच्छा के अनुसार क्षेत्र का चुनाव करना चाहिए तभी वे आगे चल कर बेहतर करते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए पुलिस द्वारा सभी तरह के आयोजन लगातार कराएं जा रहें है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement