एक्शन. गोह के न्यू एरिया मुहल्ले में अक्सर परिजनों से करते थे हंगामा
Advertisement
तीन सगी गोतनियों ने अपने शराबी पतियों से तंग आकर भिजवाया जेल
एक्शन. गोह के न्यू एरिया मुहल्ले में अक्सर परिजनों से करते थे हंगामा तीनों महिलाओं ने अपने अपने पतियों के खिलाफ थाने में लगायी थी गुहार गिरफ्तारी के बाद थाने में अपने-अपने पतियों का हालचाल जानने पहुंचीं पत्नियां औरंगाबाद/गोह : गोह थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले से गोह पुलिस ने शराब के नशे में […]
तीनों महिलाओं ने अपने अपने पतियों के खिलाफ थाने में लगायी थी गुहार
गिरफ्तारी के बाद थाने में अपने-अपने पतियों का हालचाल जानने पहुंचीं पत्नियां
औरंगाबाद/गोह : गोह थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले से गोह पुलिस ने शराब के नशे में तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शराबियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोह के न्यू एरिया निवासी रमेश दास के पुत्र पिंटू कुमार, मनोज कुमार व सनोज कुमार (सहोदर भाई) लंबे समय से शराब पीने के आदि थे. सरकार की शराब बंदी के बावजूद वे अपने अपने हिस्से की भूमि बेच कर बराबर शराब पीकर पत्नी व बच्चे के साथ मारपीट व गाली-गलौज करते थे.
उन तीनों की पत्नी कमला देवी,आशा देवी व नेहा देवी (तीनों गोतनी) ने अपने-अपने शराबी पति पिंटू कुमार,मनोज कुमार व सनोज कुमार को शराब की लत से छुटकारा दिलाने की तमाम कोशिशें करती रहीं,लेकिन शराबी पति पर उनकी सभी कोशिश बेकार साबित हुई. अंत में शराबी पति से तंग आकर तीनों गोतनी ने उन्हें जेल भेजने की ठानी ली और गोह थाना पहुंच कर एक लिखित आवेदन देकर गोह पुलिस से गुहार लगायी. पुलिस ने महिला के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए शराबी पिंटू कुमार, मनोज कुमार व सनोज कुमार को नशे की हालत में घर से गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के बाद अल्कोहल की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि कमला देवी के बयान पर 37 (ए)37 (सी) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 17/18 दर्ज किया गया है. तीनो सहोदर भाई को आरोपित बनाया गया है. खास बात यह भी है कि शराबी पतियों की हुई गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नियां उनके हालचाल जानने के लिए खुद थाने भी पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement