10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी में बंपर लगाया, तो भुगतनी पड़ेगी पेनाल्टी

नियमों के विपरीत है बंपर गार्ड लगवाना बड़े हादसे के वक्त बंपर गार्ड की वजह से नहीं खुलते एयर बैग मदनपुर : यदि आपने-अपने कार या एसयूवी वाहन पर बंपर गार्ड लगाया है तो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. संबंधित मामले में वाहन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है . […]

नियमों के विपरीत है बंपर गार्ड लगवाना

बड़े हादसे के वक्त बंपर गार्ड की वजह से नहीं खुलते एयर बैग
मदनपुर : यदि आपने-अपने कार या एसयूवी वाहन पर बंपर गार्ड लगाया है तो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. संबंधित मामले में वाहन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है . जिले में इन दिनों कार व एसयूवी वाहन में बंपर लगाने का जबर्दस्त चलन शुरू हो गया है जो कानून संगत नहीं है. इसलिए बंपर गार्ड का इस्तेमाल करने वाले पर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुच्छेद 190 और 191 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
एयर बैग्स खुलने में आती है दिक्कत : एक्सपर्ट का मानना है की भीषण टक्कर होने की स्थिति में यह गार्ड गाड़ी की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होते हैं. बंपर गार्ड को कार के दो पॉइंट पर फिक्स किया जाता है. टक्कर की स्थिति में क्रैश एनर्जी केवल इन दो पॉइंट पर आती है न की गाड़ी के पूरे स्ट्रक्चर पर. इससे गाड़ी को ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है. इसके अलावा कार में अक्सर एयर बैग के सेंसर भी आगे लगाये जाते हैं. बंपर गार्ड लगाये जाने से सेंसर काम नहीं कर पाता है और टक्कर के समय एयर बैग खुल नहीं पाते हैं. ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनियां कार को इस तरह डिजाइन करती है कि सड़क पर चल रहे लोगों से टकराने पर उन्हें कम नुकसान पहुंचे, लेकिन बंपर लगाये जाने से लोगों को ज्यादा चोट पहुंच सकती है.
क्या हैं नियम : मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने राज्यों को पत्र लिख कर गैरकानूनी बंपर गार्ड लगाये जाने पर सबसे सख्त एक्शन लेने को कहा है. मिनिस्ट्री ने कहा है कि कार में बुल बार्स अर्थात बंपर लगाना मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के सेक्शन 52 का उल्लंघन है. इस प्रावधान के उल्लंघन पर पेनाल्टी ली जा सकती है. मिनिस्ट्री का कहना है कि ऐसे बंपर गार्ड न केवल सड़क पर चलने वाले लोगों ,बल्कि टक्कर होने पर गाड़ी में सवार व्यक्ति के लिए भी घातक हो सकते हैं.
युवा वर्ग स्पोर्टी लुक के लिए लगाते हैं बंपर
खासकर एसयूवी में बंपर गार्ड लगाने का बहुत चलन है. वाहनों को माचो,बोल्ड, स्पॉर्टी लुक देने के लिए गार्ड लगाया जाता है. साथ ही एक मकसद यह भी होता है कि किसी प्रकार के एक्सीडेंट की स्थिति में गाड़ी के इंजन व अन्य हिस्से को नुकसान से बचाया जा सकता है. गौरतलब है कि कार कंपनियां बंपर को डिजाइन करने में इस बात का खासा ख्याल रखती हैं कि एक्सीडेंट की स्थिति में पैदल यात्री को चोट न लगे,लेकिन हाई मेटल की बीम से बने बंपर गार्ड बड़े-छोटे स्क्रैच से गाड़ी को तो बचा लेते हैं पर इसका बड़ा नुकसान भी कभी कभी वाहन मालिक को उठाना पड़ता है. एक्सीडेंट की स्थिति में बंपर गार्ड व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ साथ रोड पर चलने वाले साइकिलिस्ट, राहगीर व मोटरसाइकिल चलाने वालों की जान खतरे में डाल देता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें