Advertisement
प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक पर गबन की प्राथमिकी दर्ज
दाउदनगर अनुमंडल : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्णय के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) औरंगाबाद के आदेशानुसार दाउदनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय अरई के प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अख्तर एवं वरीय शिक्षक अजय कुमार के खिलाफ सरकारी राशि के गबन किये जाने के आरोप में एक प्राथमिकी दाउदनगर थाने में […]
दाउदनगर अनुमंडल : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्णय के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) औरंगाबाद के आदेशानुसार दाउदनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय अरई के प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अख्तर एवं वरीय शिक्षक अजय कुमार के खिलाफ सरकारी राशि के गबन किये जाने के आरोप में एक प्राथमिकी दाउदनगर थाने में दर्ज करायी गयी है.
यह प्राथमिकी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने दर्ज करायी है, जिसमें आरोपितों पर 20 हजार रुपया गबन करने एवं नामांकन शुल्क में प्रति छात्र 42 रुपया दोहन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में परिभ्रमण मद की राशि 20 हजार रुपये की निकासी छह जुलाई 2017 को प्रभारी प्रधानाध्यापक परवेज अख्तर एवं वरीय शिक्षक अजय कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से की गयी, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक ने 11 हजार रुपये और वरीय शिक्षक ने नौ हजार रुपये अपने पास रखे, फलस्वरूप इन दोनों शिक्षकों द्वारा 20 हजार रुपये का गबन किया गया.
नामांकन में भी शुल्क के रूप में 180 रुपये लिए जा रहे हैं और साधारण पंजी में 138 रुपये दर्शाये जा रहे हैं . इस तरह 42 रुपये प्रति छात्र दोहन-शोषण किया जा रहा है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement